- Advertisement -

- Advertisement -

BJP सरकार निकाल रही विकास यात्रा और दाने दाने को मोहताज हो रही गरीब जनता, गरीबों का राशन डकार रहे भ्रष्टाचारी।

- Advertisement -

BJP सरकार निकाल रही विकास यात्रा और दाने दाने को मोहताज हो रही गरीब जनता, गरीबों का राशन डकार रहे भ्रष्टाचारी।

निशुल्क खाद्यान्न की भारत सरकार की योजना पर जिम्मेदार फेर रहे पतीला।

- Advertisement -

विराट वसुंधरा
रीवा। गरीबों के हित के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से गरीबों के कल्याण की योजनाओं पर स्थानीय जिम्मेदार पतीला फेर रहे हैं ताजा मामला रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां आज सैकड़ो की संख्या में निशुल्क खाद्यान्न से वंचित उपभोक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की है बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान से नि:शुल्क दिए जाने वाले खाद्यान्न के लिए चिन्हित पात्र हितग्राही को वितरण व्यवस्था का संचालन करने वाले लोगों द्वारा गरीबों के हकों पर डाका डाला जा रहा है गरीब हितग्राही तीन-तीन महीने के अंगूठे लगे होने के बावजूद भी खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं और दाने दाने के लिए मोहताज है।

 

खाद्यान्न के लिए संबंधित संस्थाओं के चक्कर काट रहे हैं गरीबों की ना तो समिति के अधिकारी सुन रहे हैं ना खाद्य विभाग के अधिकारी ना स्थानीय पुलिस प्रशासन से इन्हें न्याय मिल रही है आज दिनांक 22 9 2023 समय 10:00 बजे से शासकीय उचित मूल्य दुकान गढ़ लौरी के सामने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हितग्राही जब दुकान नहीं खुली विवश होकर थाना गढ़ पहुंचे सेवा सहकारी मर्यादित समिति लौरी गढ़ की उचित मूल्य दुकान गढ़ डगरदुआ के हितग्राही हंगामा खड़ा कर दिए।

भारत सरकार की योजना मध्य प्रदेश सरकार के नौकरशाही द्वारा पात्र व्यक्तियों तक खाद्य सामग्रियां ना मिलने से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर गरीबों का व्याप्त हो रहा है वहीं दूसरी तरफ रीवा जिले के खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के कर्मचारी प्रत्यक्ष ऐसे व्यक्तियों का संरक्षण कर रहे हैं और रीवा जिले में खाद्यान्न वितरण का कार्य या तो समितियां के माध्यम से कराया जा रहा है या समूहों के माध्यम से जहां दोनों स्थानों पर वितरण व्यवस्था में कई भी विसंगतिया दिख रही हैं।

भारत सरकार के प्रधानमंत्री की मंशा अनुसार गरीबों तक योजना सुचार रूप से संचालित नहीं हो पाई इस संबंध में प्रशासक संबंधितों से जानकारी चाहने का प्रयास किया गया किंतुशिकायत बाद भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई की वितरण कार्य क्यों किन परिस्थितियों के कारण नहीं किया जा रहा है समाचार के माध्यम से वर्तमान सत्ता धारी जनप्रतिनिधि विपक्ष के साथ जिले के संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर का ध्यान जनता आकर्षित कराई हैं।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaCongressCooperative departmentelection2023Girish GautamHINDI NEWS REWAJanardan MishraJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangawaMP governmentMP NEWSPanchulal PrajapatiRajendra ShuklaVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment