- Advertisement -

- Advertisement -

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने क्षेत्र में 8 करोड़ 10 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।

- Advertisement -

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने क्षेत्र में 8 करोड़ 10 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।

 

विराट वसुंधरा
रीवा। विकास रथ पर सवार सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुर्वा, बड़ी डीह तथा अमवा में लगभग 8 करोड़ 10 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया है जिनमें ग्राम पुर्वा में लगभग 3 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत द्वारा 5 किलोमीटर लंबाई वाले पुर्वा जदुआ रोड से बड़ी डीह पहुंच मार्ग, ग्राम बड़ी डीह में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत द्वारा पुर्वा से बड़ी डीह तक 5 किलोमीटर की सड़क, ग्राम अमवा में लगभग 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले माध्यमिक विद्यालय का नवीन भवन, आदिवासी बस्ती से शांतिधाम तक 2.42 लाख रुपए से बनने वाली पीसीसी सड़क तथा आदिवासी बस्ती से कछिनिहा नाला तक 3.65 लाख रुपए की लागत से होने वाले नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा शिव मंदिर से हरिजन बस्ती नाले की ओर 30 लाख रुपए से निर्मित सड़क और गणेश शुक्ला के घर से प्रमोद शुक्ला के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण शामिल हैं।

- Advertisement -

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए केपी त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार आम जनता के हितों का संरक्षण करते हुए गांव गांव में विकास की गंगा बहा रही है। हमारा भारत देश गांवों का देश है और जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है इसीलिए भारत को विश्वगुरू के स्थान पर ले जाने के लिए एक एक गांव को मुख्यधारा से जोड़ना आवश्यक है और इसी दिशा में भाजपा सरकार काम कर रही है। गांव में शिक्षा, सड़क, पानी, स्वास्थ्य व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचना केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।

विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि हमारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बड़ी डीह पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का शिकार रहा है जिस कारण से आज तक यहां पक्की सड़क तक नहीं बन पाई थी लेकिन हमने बड़ी डीह की जनसभा में ही घोषणा की थी कि शीघ्र ही बड़ी डीह को हम मुख्य मार्ग से जोड़ेंगे और आज मुझे सुखद अनुभूति हो रही है कि अब इस क्षेत्र को भी सुंदर चमचमाती हुई शानदार चौड़ी सड़क का लाभ मिल पाएगा। विद्यालय का आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए भवन का निर्माण हो जाने से छात्र छात्राओं को विद्यालय में पठन पाठन में काफी सुविधा होगी और आने वाले समय में विद्यालय की अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। केपी त्रिपाठी ने बताया कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में 1631 करोड़ रुपए के विकास के कार्य प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं जिनमें लोगों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किया गया है।

इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी तथा भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaCongresselection2023HINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshKp TripathiMP governmentMP NEWSRajendra ShuklaSemariyavirat vasundhar news
Comments (0)
Add Comment