- Advertisement -

- Advertisement -

Maihar news:नपा अधिकारियो के आखो में धूल झोक कर हों रहा बड़ा खेल।

- Advertisement -

Maihar news:नपा अधिकारियो के आखो में धूल झोक कर हों रहा बड़ा खेल।

 

 

 

भवन निर्माण अनुमति मामले में बड़ा खुलाशा

- Advertisement -

मैहर ।सूत्रों की जानकारी के अनुसार नगरपालिका अध्यक्ष पति के कई चाहते भवन निर्माण के नक्शा बनाने वाले इंजीनयर द्वारा नगर पालिका से अनुबंध के आधार पर भवन निर्माण का नक्शा बनाना और नक्शा पास करने का काम करने वाले कंसल्टेंसी एजेंसियों द्वारा प्रकरण नगर पालिका में लाया जाता है और उसके बाद पहले तो नक्शा बनवा ने का शुल्क और फीस की बातें तय होती है फिर टैक्स में छूट दिलाने को लेकर के सौदा तय होता है फिर भवन निर्माण के कई सारी कंडीशन को दिखा करके उसे मामले पर समझौता करने का काम भी इन्हीं के द्वारा किया जाता है और फिर चंद रुपए की डील होने के बाद फिर भवन निर्माण करता को किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती य कई सारे कमर्शियल बिल्डिंग निर्माण में घरेलू परमिशन लेकर के कमर्शियल निर्माण भी शुरू कर दिया जाता है और बिना नगर पालिका के राजस्व चुकाए अवैध बिल्डिंग के शहर में बनना शुरू हो जाती है देखा जाए तो नगर पालिका में इन दिनों बहुत सारे कंसल्टेंसी अनुबंध के आधार पर भवन निर्माण की नक्शा बनाने का काम करने का ठेका लेने वाले लाइन लगाकर नगर पालिका में बैठे हुए हैं।

मैहर पहले 18 वार्ड था फिर उसके बाद 24 वार्ड हुआ और अब तहसील से जिला बन गया देखा जाए तो पिछले 2 वर्षों में मैहर शहर के करीब 2000 से 3000 भावनाओं का नया निर्माण का इजाफा हुआ है लेकिन नगरपालिका के रेवेन्यू में एक रुपए का भी इजाफा नहीं हुआ
शहर में देखते ही देखते देखते चारों तरफ कई सैकड़ा अवैध कॉलोनियां तैयार हो गई और उसमें बड़े बड़े होटल और इमारत तैयार हो रही है।

नगर पालिका के सरकारी रेवेन्यू के नुकसान के संबंध में एक ऑडिट रिपोर्ट में भी स्पष्ट जानकारी सामने आई थी लेकिन उसे मामले को भी दबा दिया गया जिसकी जांच होना अति आवश्यक है।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCabinet minister Kailash vijayavargiyaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment