Sidhi news:लोक शिक्षण संचलानलाय के आदेश को वालक पतुलखी प्राचार्य ने दिखाया आइना।
सीधी-लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशा अनुसार के चितरंजन मिश्रा को दिनांक 06/09/ 24 के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक पतुलखी उच्च पद प्रभार इतिहास विषय के लिए पदांकन किया गया था जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशा अनुसार मिश्र को 10/09/24 को आदेश प्रदान किया गया 12/09/24 को विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश पाठक के द्वारा उपस्थित नहीं कराया गया मूलतः जिला कार्यालय में भेज दिया गया दिनांक 16/09/24 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया उसमे उल्लेख किया गया तीन दिवस के अंदर उपस्थित कराके जवाब प्रस्तुत किया जाय लेकिन दिनांक 12/08/24 से आज तक प्रभारी प्राचार्य द्वारा मिश्र को उपस्थित नहीं कराया गया प्रभारी प्राचार्य द्वारा लगातार वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों को उल्लंघन किया जा रहा है प्रभारी प्राचार्य का यह कृत्य को देख कर शासन प्रशासन भी मौनी साधी है।
अब देखना यह है कि लोक शिक्षण संचनालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे है पतुलखी प्राचार्य के विरूद्ध कार्यवाही करने में शासन प्रशासन ठोस कदम उठाने में नाकाम रहता है या अपनी साख बचाने के लिए कार्यवाही करता है।