मध्य प्रदेश के दमोह में जटाशंकर(Jatashankar in Damoh) जिले की एकमात्र ऊंची गणेश प्रतिमा(Tall Ganesh Statue) है-
बताया जा रहा है कि ये मूर्ति करीब 250 साल पुरानी है. यहां सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत से लोग घूमने आते हैं।दमोह जिले के जटाशंकर धाम की महिमा अद्भुत है। भगवान शिव का यह मंदिर लगभग 250 वर्ष पुराना बताया जाता है और जिले में भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा यहीं स्थित है। यह प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में है।
मंदिर के पुजारी मोनू पाठक के मुताबिक, जटाशंकर मंदिर में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। लेकिन सबसे बड़ी प्रतिमा भगवान गणेश की है जो 18 फीट ऊंची है। दमोह जिले में यह एकमात्र प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई इतनी अधिक है। 50 साल पहले मंदिर के पहले अध्यक्ष रामकृष्ण श्रीवास्तव थे जो कलक्ट्रेट में थे। उन्होंने भगवान गणेश की 18 फीट ऊंची इस मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया।
यहां भगवान शिव के मंदिर के अलावा कालभैरव, शक्तिमाता, हनुमानजी, गणेशजी, श्रीराम दरबार, राधाकृष्ण भगवान, शनिदेव समेत सभी प्रभुख देवी-देवताओं के मंदिर हैं। यह खूबसूरत मंदिर पहाड़ के नीचे बना हुआ है। भगवान गणेश यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
MP News: ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा ढाबों और रेस्तरां में उपलब्ध हुई जानिए पूरी जानकारी