MP News :भाजपा (B J P) की जनआशीर्वाद यात्राओं का अंतिम पड़ाव पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 25 सितंबर को भोपाल (Bhopal) में यात्रा का औपचारिक समापन करेंगे। इस कार्यक्रम (Program) में 10 लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। यह कार्यक्रम काफी दिनों से चल रहा है-
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्राओं ने शुक्रवार को 210 विधानसभाओं से होते हुए अंतिम पड़ाव पूरा कर लिया। विधानसभा चुनाव में विजय श्री के लिए जनता का आशीर्वाद लेने भाजपा के केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और मुख्यमंत्री सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने 10 हजार 643 किलोमीटर लंबी जन आशीर्वाद यात्रा में जनसभाओं को संबोधित किया।
इन क्षेत्रों से निकाली गई यात्राएं
प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकोशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुंदेलखंड से निकाली गई थी। इन यात्राओं का 998 स्थानों पर स्वागत हुआ, 678 रथ सभाएं और 211 बड़ी जनसभाएं हुई। जिनमें पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी शामिल हुआ।
25 सितंबर को होगा समापन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में इन यात्राओं का समापन भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर के 6,523 बूथों से 10 लाख कार्यकर्ताओं की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है।
3 सितंबर से शुरू हुई थी यात्रा
गौरतलब है कि भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार से पूर्व ही लोगों के बीच पहुंची है। इस बार पार्टी द्वारा पांच जनआशीर्वाद यात्राएं निकाली गई थी। पहली जन आशीर्वाद यात्रा 3 सितंबर को विंध्य संभाग के चित्रकूट से शुरू हुई थी। वहीं यात्रा महाकौशल के मंडला से, तीसरी इंदौर संभाग के खंडवा से, चौथी यात्रा उज्जैन संभाग से और पांचवी और अंतिम यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से निकाली गई थी।
MP में विधानसभा चुनाव से पहले CM शिवराज सिंह चौहान ने खेला एक और सियासी दांव विपक्षी हैरान।
MP News: एकमात्र सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा है, जो 250 साल पुराना मंदिर जानिए इसके रहस्य