Maihar news:दो बालिकाओं के साथ गौहारी प्रिंसिपल ने किया छेड़खानी अब मोहन यादव जी के राज में छात्र छात्राएं भी नहीं है सुरक्षित!
रामपुर बाघेलान:क्षेत्र के गौहारी से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है शासकीय हाई स्कूल गौहारी में प्रिंसिपल ने 8वी क्लास कि छात्रा के साथ जबरदस्ती पकड़ कर उसके गालो में काट दिया वही 9th क्लास कि छात्रा को कार्यालय से मोबाइल लाने को बोला जब छात्रा जाने से मना किया तो दुसरी छात्रा को जाने को बोला तो अकेला होने के कारण वह छात्रा भी साथ में जाने लगती है तो प्रिंसिपल सहाब जी अपने पैरों से दरवाजा के सामने पैर अड़ा लेते हैं तब छात्रा जबरन छुड़ाकर वह जब घर में सुचना दी तो उन बालिकाओं के माता-पिता प्रिंसिपल सहाब जी से जानकारी ली तो उन्होंने ने जवाब दिया कि हम इस तरह से सभी छात्रों के साथ करते हैं और खिलाते हैं बच्चों को इतना कहकर उसके बाद कुछ देर बाद से प्रिंसिपल सहाब स्कूल से गयाब हो गाए और अब फोन भी नहीं उठा रहे हैं उच्च अधिकारियों से छात्र छात्राएं ने इतनी घटिया सोच व इस तरह का कृत्य करने वाले प्रिंसिपल के ऊपर कड़ी से कड़ी सजा देने कि मांग कि है!