- Advertisement -

- Advertisement -

Maihar news, गांव की सरपंच पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, ग्रामीणों को दी जा रही धमकियां।

- Advertisement -

Maihar news, गांव की सरपंच पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, ग्रामीणों को दी जा रही धमकियां।

मैहर (उचेहरा), सतना – कोरवारा झुरखूलू गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और ग्रामीणों को धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। गांव की सरपंच, राजकुमारी पटेल और उनके पति राजमणि उर्फ़ राजू पटेल पर आरोप है कि उन्होंने मैहर-सतना रोड स्थित सरकारी भूखंड (आराजी नंबर 748, रकवा 0.376) पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बनवा लिया है। यह जमीन मध्य प्रदेश शासन के नाम दर्ज है, लेकिन सरपंच द्वारा इसका अवैध उपयोग कर उस पर निर्माण कार्य किया गया है।

- Advertisement -

ग्रामीणों के अनुसार, राजेश पटेल और कमलेश पटेल नामक स्थानीय निवासियों को उनकी पैतृक संपत्ति से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है। जब उन्होंने इस अवैध कब्जे की शिकायत की, तो सरपंच ने उन्हें धमकाया और उनके मकान को गिराने की धमकी दी।

भाजपा शासनकाल में जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का यह ताजा मामला है। आरोप है कि राजू पटेल ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने इस सरकारी जमीन पर पक्का मकान बना लिया है।

पीड़ित ग्रामीण राजेश पटेल ने बताया कि जब उन्होंने न्याय के लिए आवाज उठाई, तो सरपंच और उनके पति ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCollector mauganjCongressDistrict maiharHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMaiharmaihar newsMaihar policeMP governmentMP NEWSSP MaiharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment