- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, पीएम रिपोर्ट बनाने के एवज में डॉक्टर ले रहा था रिश्वत लोकायुक्त टीम संभाग रीवा ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

MP news, पीएम रिपोर्ट बनाने के एवज में डॉक्टर ले रहा था रिश्वत लोकायुक्त टीम संभाग रीवा ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

 

रीवा लोकायुक्त टीम ने आज दिनांक 03.10.2024 को
फरियादी वीरेंद्र यादव ग्राम चिल्हारी तहसील मानपुर जिला उमरिया मध्य प्रदेश की शिकायत पर आरोपी डॉ राजेंद्र मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर जिला उमरिया मध्य प्रदेश को
3000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है, लोकायुक्त टीम रीवा संभाग द्वारा आरोपी के कार्यालय कक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर जिला उमरिया में रंगे हाथों पकड़ा गया है।

- Advertisement -

फरियादी वीरेंद्र यादव द्वारा बताया गया है कि आरोपी डॉ राजेंद्र मांझी ने शिकायतकर्ता से उसके भतीजे बली यादव की पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए ₹10000 की रिश्वत मांगी थी , इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी डॉक्टर मांझी ने शिकायतकर्ता से सत्यापन के दौरान डरा धमका कर ₹3000 ले लिए और ₹3000 और देने के लिए कहा था आज दिनांक 3.10.2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी डॉक्टर राजेंद्र मांझी को शिकायतकर्ता से ₹3000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।

इस कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार ,उप पुलिस अधीक्षक, ट्रेप दल के सदस्य, उप अधीक्षक राजेश खेड़े सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCollector UmariaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaJansampark umariaLokayukt reLokayukta BhopalMP governmentMP NEWSMP policeSP UmariaUmaiViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment