MP News :मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में पूर्व मुख्यमंत्री औरपीसीसी चीफ कमल नाथ (PCC Chief Kamal Nath)अचानक मीडिया (Media) पर भड़क गए. वे इंदौर में मातंग समाज (Matang Samaj)के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन वहां की अव्यवस्था देखकर कमलनाथ नाराज हो गए अपना आप्पा खो बैठे इतना कुछ कह दिया –
और अव्यवस्था के लिए पत्रकारों को जिम्मेदार ठहराया.पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ इंदौर में मीडियाकर्मियों पर जमकर बरसे.मध्य प्रदेश के इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ अचानक मीडिया पर भड़क गए. वह इंदौर में मातंग समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन वहां फैली अव्यवस्था को लेकर कमलनाथ नाराज हो गए और इस अव्यवस्था के लिए पत्रकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर भड़क गए।
इंदौर के गांधी हॉल में मातंग समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पहुंचे थे, लेकिन वहां पहुंचते ही कमलनाथ अचानक पत्रकारों से उलझने लगे. उन्होंने पत्रकारों को हॉल से बाहर जाने को कहा. चेतावनी मिलते ही कमलनाथ के अंगरक्षकों ने मीडियाकर्मियों को परेशान करना शुरू कर दिया.
लेकिन इसके बाद मीडियाकर्मी भी नाराज हो गए और काफी देर तक कमलनाथ और मीडियाकर्मी आपस में बहस करते नजर आए. हालात ऐसे हो गए कि कमलनाथ और उनके अंगरक्षक मीडियाकर्मियों पर गुस्सा हो रहे थे और उन्हें हॉल से बाहर कर रहे थे, जबकि हॉल में मौजूद अन्य कांग्रेस नेता नाराज मीडियाकर्मियों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मीडिया वाले उनके कार्यक्रम को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या है कमलनाथ की नाराज़गी की असली वजह
यह पहली बार नहीं है कि कमलनाथ इस तरह सार्वजनिक तौर पर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अन्य कार्यक्रमों में भी गुस्सा करते देखा जा चुका है.
राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि जिस तरह से शिवराज सरकार ने कमलनाथ की सस्ती गैस और 1500 रुपये प्रति माह योजना को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है और लाडली बहना योजना में 1250 रुपये प्रति माह शुरू करने के बाद 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है, उसकी भी व्यवस्था कर दी है. 450 रुपए में गैस सिलेंडर दीजिए, जिसके बाद से ही इस सियासी लड़ाई में कमलनाथ और कांग्रेस कहीं न कहीं पिछड़ती नजर आ रही हैं और उनमें एक तरफ की हताशा भी नजर आने लगी है.
कमलनाथ और कांग्रेस को अचानक जनता से वादे करना बंद करना होगा, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर उन्होंने दोबारा जनता से कोई वादा किया तो शिवराज सरकार उसे तोड़ देगी और जनता के लिए कोई नई योजना लेकर आएगी, जिस पर बीजेपी को राजनीतिक असर पड़ सकता है फिर से माइलेज.
कमलनाथ ने कहा, मैं बूढ़ा नहीं हूं
76 साल के कमलनाथ ने इंदौर में कार्यक्रम में कहा, यह मत सोचना कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. मैं आज भी जवान हूं. पहले जब लोग पूछते थे कि आप कहां से हैं तो मैं कहता था कि मैं छिंदवाड़ा से हूं तो लोग पूछते थे कि यह जगह कहां है। लेकिन आज छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है।
गौरतलब है कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बूढ़ा आदमी कहा था. जिसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि वह अभी युवा हैं.
MP News: राजधानी भोपाल में अयोध्या बायपास फोरलेन सड़क छह लेन होगी, 6 फ्लाईओवर भी बनेगी