मध्य प्रदेश के अनूपपुर(Anuppur) के पुष्पराजगढ़ विधानसभा(Pushprajgarh Assembly) क्षेत्र के लोगों ने चुनाव बहिष्कार(Election Boycott) का ऐलान किया है
बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे मतदान बहिष्कार पर अड़े रहेंगे.
मामला जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दोनिया का है। इस गांव की आबादी 1978 लोगों की है। जहां स्कूलों तक जाने वाली सड़कें और पहुंच पथ अब तक नहीं बने हैं। गांव के कुछ हिस्सों में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. केवल चयनित एवं अपात्र लोगों को ही पीएम आवास का नंबर मिल सका है। पात्र लोग दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं और शौचालय ढूंढने पर ही नजर आता है।
कुछ लोगों ने यह भी बताया कि विधायक, सांसद समेत कई जन प्रतिनिधियों को बुनियादी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण अब बुनियादी सुविधाओं की मांग करते-करते इतने थक चुके हैं कि सभी ने एकमत होकर आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देने पर सहमति जताई है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को का विधानसभा क्षेत्र है। शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह जिनका गृह ग्राम पुष्पराजगढ़ में है। इन दोनों जनप्रतिनिधियों के पुष्पराजगढ़ में रहने के बावजूद 30 किमी क्षेत्र में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।