- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर कमिश्नर ने की बड़ी कार्यवाई लापरवाह डीईओ को किया निलंबित।

- Advertisement -

Shahdol news जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर कमिश्नर ने की बड़ी कार्यवाई लापरवाह डीईओ को किया निलंबित।

कमिश्नर शहडोल संभाग ने की आन द स्पॉट कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित।

 

विराट वसुंधरा
शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल को निलंबित कर दिया है बताया गया है कि स्वर्गीय श्री रामराज द्विवेदी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवराव जनपद पंचायत ब्यौहारी जिला शहडोल के पुत्र श्री अवनीश कुमार द्विवेदी ने साप्ताहित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कमिश्नर को आवेदन देकर बताया कि उनके पिता श्री रामराज द्विवेदी संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला देवरांव में गुरू जी के रूप में पदस्थ थे। जिनकी मृत्यु 2017 को हृदयघात से हुई थी।

- Advertisement -

जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी ने कमिश्नर शहडोल संभाग को बताया कि उनके पिता की मृत्यु के उपरांत लगभग सात वर्षों से उसकी मां और वह स्वयं पिता के संविलियन और अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं, मगर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस संबंध में कमिश्नर ने जन सुनवाई में उपस्थित अपर संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। अपर संचालक लोक शिक्षण ने कमिश्नर को अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा श्री अवनीश द्विवेदी के पक्ष में निर्णय पारित किया गया है, किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया जाना पाया गया है।

शिकायत और वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के बाद कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल श्री फूलसिंह मारपाची को जनसुनवाई में तलब कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मारपाची द्वारा समाधान कारक उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल श्री फूलसिंह मारपाची द्वारा की गई इस घोर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

👆🏻 डीईओ शहडोल

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector mauganjCommissioner ShahdolCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment