- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, विधायक मऊगंज द्वारा पुलिस के आगे दंडवत होने के बाद अब इस विधायक ने पुलिस से नाराज होकर लिखा स्तीफा।

- Advertisement -

MP news, विधायक मऊगंज द्वारा पुलिस के आगे दंडवत होने के बाद अब इस विधायक ने पुलिस से नाराज होकर लिखा स्तीफा।

 

मध्य प्रदेश की राजनीति में बीते दिन तब भूचाल आया जब मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर यह कहते हुए एडिशनल एसपी के सामने फर्श पर दंडवत हो गए कि मुझे गुण्डो से मरवा दीजिए अब दूसरी घटना मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा लिख डाला बताया जाता है कि एक डॉक्टर पर FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर केसली थाने के गेट पर विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे और पुलिस से नाराजगी जाहिर करते हुए गुरुवार देर रात विधायकी से स्तीफा देने के लिए पत्र लिखा है।

- Advertisement -

विधायक का आरोप है कि सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। पीएम रिपोर्ट के नाम पर डॉक्टर ने पैसों की मांग की है और जब पीड़ित परिजनों ने पैसे नहीं दिए तो डॉक्टर ने रिपोर्ट में सर्पदंश नहीं लिखा। सत्ताधारी विधायकों द्वारा जब इस तरह से अपनी ही सरकार में गिड़गिड़ाना पड़ रहा है तो इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है जहां एक थाने में विधायक धरना देकर मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर अपना इस्तीफा लिखने को तैयार है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector SagarCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSMP policeSAGAR NEWSSP SagarViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment