- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, नगर पालिका परिषद धनपुरी द्वारा दुर्गा पण्डालों में अनुपयोगी ड्रमों को काटकर बनाये गये डस्टबीन का वितरण।

- Advertisement -

Shahdol news, नगर पालिका परिषद धनपुरी द्वारा दुर्गा पण्डालों में अनुपयोगी ड्रमों को काटकर बनाये गये डस्टबीन का वितरण।

- Advertisement -

शहडोल जिले के धनपुरी नगर को स्वच्छ रखने के संकल्प में नगरपालिका परिषद धनपुरी अध्यक्ष श्रीमती रविंद्र कौर छावड़ा के मार्गदर्शन में शारदीय नव रात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये नगर के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना करने के साथ दुर्गा पण्डालों में श्रद्धालुओं द्वारा लाये गये पूजन एवं हवन सामग्री जैसे फूल, हार, अगरबत्ती के पैकेट, मिठाइयों के डिब्बे आदि को एकत्र करने के लिये नगर पालिका धनपुरी द्वारा 3 आर (रिड्यूज, रियूज, रिसाइकिल) पद्धति को बढ़ावा देने हेतु कीटनाषकों के पुराने खाली अनुपयोगी ड्रमों को काटकर एवं स्वच्छता का संदेष देते हुये डस्टबीन बनाकर वितरण कराया गया एवं समाजसेवी संस्था फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार एवं आई.ई.सी. टीम द्वारा विभिन्न पण्डालों में जाकर समिति के अध्यक्षों से पण्डालो के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।

उक्त नवाचार में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात वरकड़े, स्वच्छता निरीक्षक पुरूषोत्तम गुप्ता, सहायक संजय श्रीवास्तव, स्वच्छता पर्यवेक्षक शारदा प्रसाद इमालिया, राजन खुरसैल, शैलेष पाठक, पवन सेन आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector Shahdolindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment