- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठ भटिया मंदिर में हुआ भव्य देवी जागरण जगराता।

- Advertisement -

Shahdol news, नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठ भटिया मंदिर में हुआ भव्य देवी जागरण जगराता।

शहडोल । शारदेय नवरात्र पर 10अक्टूबर को शक्ती पीठ भटिया में माई के प्रांगण श्री राम मंच पर सम्भाग स्तरीय प्रसिद्ध कलाकार पंडित मनोज द्विवेदी एवम अन्य सम्भाग के कलाकारों द्वारा जगराता किया किया गया। सभी माता के भक्त 10अक्टूबर को माता के प्रांगण में उपस्थित होकर जगराता का आनंद लिए। और माता से खुशाली की आरजू मिन्नत कर अपने जीवन को धन्य करने की प्रार्थना की है। कहते हैं कि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में जगराता किया जाता है नवरात्रि प्रारम्भ देवी मां के नवस्वरूपों को हर प्रकार से पूजा अर्चना की जाती है हर एक भक्त को नवरात्रि के त्योहार आने का इंतजार रहता है। नवरात्रि का पर्व हो और माता रानी का जागरण न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनकी भक्ति में डूबने के लिए लोग माता रानी का जागरण या जगराता कराते हैं। लोग मां के भक्तिमय गीतों के जरिए अपने एवम क्षेत्र के उपर कृपा दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं।

- Advertisement -

देवी जागरण में कन्या को देवी स्वरूप बनाकर झांकी लगाई जाती है नवरात्रि में भजन कीर्तन देवी जागरण प्रसन्न होकर उन्हें एवम क्षेत्र को आशीर्वाद देती हैं। बता दें कि शक्ति पीठ भटिया शहडोल जिले से लगभग 50किलोमीटर की दूरी पर माता रानी की मंदिर मां सिंहवाहिनी देवी की विशाल प्रतिमा भटिया में विराजमान हैं । माता रानी के प्रांगण में श्री राम मंच पर ट्रस्ट समिति द्वारा 10 अक्टूबर को शाम 8बजे से देवी जागरण कार्यक्रम प्रसिद्ध भजन गायक पंडित मनोज द्विवेदी एवम सम्भाग के कलाकारों द्वारा जगराता कराया गया
शक्तिपीठ भटिया मंदिर पहुंचने के लिए शहडोल , बुढ़ार , अनूपपुर , कोतमा , व्योहारी रेलवे स्टेशन से उतरकर सड़क से बस, टैक्सी के माध्यम से माता रानी के दर्शन हेतु काफी संख्या में श्रद्धालु शहडोल अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली आदि जिले के कोने कोने से तथा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, एवम अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे।

नवरात्रि मेला को सफल बनाने में ट्रस्ट अध्यक्ष रामदीन सिंह, सेवा समिति के अद्यक्ष विनोद सिंह परिहार, तहसीलदार, टी आई जैतपुर, आर आई राजस्व विभाग का पूरा अमला थाना विभाग का पूरा अमला, स्वास्थ विभाग,ट्रस्ट सदस्य श्रीमति ऊषा कुमारी सिंह, रामपाल सिंह, सिंह,के के सिंह बघेल , अवनीश सिंह परिहार, राजेंद्र सिंह कर्चुली,कमल भान सिंह परिहार , हीरा लाल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, बद्रीविशाल मिश्रा, जगन्नाथ द्विवेदी कर्ण सिंह बघेल विद्या भूषण शर्मा, अजय शर्मा जीतेन्द्र मिश्रा सेवा समिति के सह संरक्षक अरुण सिंह परिहार , सी एल गुप्ता, कमलेश मिश्रा , विजय कृष्ण मिश्रा, रामकल्या न गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, लवलेश सिंह परिहार, रमाकांत तिवारी, अनिल गुप्ता लल्लू प्रसाद हजारी प्रसाद शुक्ला, रामानुज सिंह , पवन तिवारी, नर्गदा प्रसाद प्रजापति जितेंद्र तिवारी शेसमणी सिंह परिहार, आशीष त्रिपाठी, रोहित शर्मा, भटिया मंदिर महिला सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमती सीता सोनी सदस्य श्रीमती किरण गुप्ता मृदुला गुप्ता गीता सिंह एवम सभी महिला सेवा समिति के सभी सदस्य मंदिर व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह, एवम क्षेत्र के माता के सभी भक्त गणों द्वारा सभी व्यवस्थाओं को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाता है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCongressHINDI NEWS REWAJansampark rewaMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment