- Advertisement -

- Advertisement -

MP news: दशहरा आज, कई स्थानों पर होगा रावण दहन

- Advertisement -

MP news: दशहरा आज, कई स्थानों पर होगा रावण दहन

इंदौर: शनिवार को दशहरा पर्व शहर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. रावण दहन के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. 51 से लेकर 111 फीट तक रावण के पुतलों का निर्माण किया गया है. हालांकि शुक्रवार शाम हुई बारिश के कारण कई जगह रावण के पुतले भीग गए. कुछ जगह पर वाटरप्रूफ पुतलों का निर्माण किया था इसलिए उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंची.

- Advertisement -

शहर के परंपरागत स्थानों दशहरा मैदान, उषागंज छावनी, विजय नगर, राम बाग, चिमन बाग, तिलक नगर सहित अन्य स्थानों पर रावण का दहन होगा. इसके लिए विशेष तैयारियां की गई है. इसके साथ ही रंगारंग आतिशबाजी की तैयारियां भी की गई है.

 

दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल यादव एवं संयोजक अरविंद यादव ने बताया कि चिमनबाग मैदान पर विजयादशमी का उत्सव 50वां वर्ष है ख़ास मौक¸े मैदान पर आकर्षक आतिशबाज़ी होगी. समारोह में 111 फ़ीट लंबा रावण एवं 250 फ़ीट लंबी लंका का निर्माण किया गया है

- Advertisement -

BHOPAL NEWSINDAUR NEWSMP and newsMP NEWSMP news: दशहरा आजMP TODAY NEWSकई स्थानों पर होगा रावण दहन
Comments (0)
Add Comment