- Advertisement -

- Advertisement -

दो दर्जन से अधिक मामलों का वांछित कुख्यात अपराधी सूरज हुआ गिरफ्तार

- Advertisement -

दो दर्जन से अधिक मामलों का वांछित कुख्यात अपराधी सूरज हुआ गिरफ्तार
बरगवां पुलिस ने 38 बोर रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस आरोपी के पास से किया बरामद

- Advertisement -

आरोपी के विरूद्ध जिले में लूट, डकैती की तैयारी, बलात्कार, गृहभेदन, चोरी, अवैध अग्नेय शस्त्र, अवैध आबकारी एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण हैं कायम

वैढ़न,सिंगरौली। मुखबिर की सूचना पर बरगवां पुलिस ने कुख्याल अपराधी सूरज उर्फ मोहन्ती साकेत को ओड़गड़ी ग्राम से उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में बरगवां पुलिस ने कार्यवाही कर ३८ बोर जिंदा कारतूस व खोखा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22/09/2023 को दौरान कस्बा भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम ओडगडी का सूरज उर्फ मोहन्ती साकेत अपने घर के पास रिवाल्वर लिये हुये आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु सउनि. पंकज सिंह चन्देल के हमराही स्टाफ एवं मौके के गवाह के साथ रवाना होकर ग्राम ओडगडी मे नाकाबंदी/ घेराबंदी कर पकडा गया । आरोपी सूरज उर्फ मोहन्ती साकेत पिता विश्वनाथ साकेत उम्र 31 वर्ष निवासी ओडगडी थाना बरगवां के कब्जे से रिवाल्वर 38 बोर, 01 जिदा कारतूस एवं खोखा कीमती करीबन 24000/- रुपये की समक्ष गवाहो के जप्त कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 770/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को दिनांक 23.09.2023 को जे0आर0 पर माननीन न्यायालय पेश किया गया । आरोपी थाना का निगरानी बदमाश है । जिसके विरुद्ध सिंगरौली जिले मे दो दर्जन से अधिक अपराध लूट, डकैती की तैयारी, बलात्कार, गृहभेदन, चोरी, अवैध अग्नेय शस्त्र, अवैध आबकारी एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण कायम है जो माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है ।
उक्त कार्यवाही में निरी0 आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि0 पकंज सिंह चन्देल, सउनि0 अजीत सिंह, सउनि0 रामनरेश शुक्ला, प्र0आर0 01 कृष्णदेव कुशवाहा, प्र0आर0 454 रामनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

- Advertisement -

Chief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector SidhiCrime NewsHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya Pradeshmauganjvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment