MP में होने वाला है पेट्रोलियम का बड़ा धमाका!
मध्यप्रदेश जल्द ही अरब देशों की तरह पेट्रोलियम और नेचुरल गैस का हब बनने की दिशा में बढ़ रहा है। राजधानी भोपाल में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव में देशभर की कई कंपनियों ने प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों की संभावनाओं पर चर्चा की, जिससे यहां निवेश की बाढ़ आने वाली है।
रिलायंस करेगी बड़ा निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज, शहडोल के सोहागपुर में कोल बेड मीथेन गैस प्रोजेक्ट में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। कंपनी के पास यहां 300 गैस कुएं हैं और यह सोहागपुर से यूपी के फूलपुर तक 302 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन संचालित करती है।
अन्य क्षेत्रों में भी खोज जारी
ONGC को शहडोल और उमरिया में पेट्रोलियम खोज के लिए लाइसेंस मिला है, जिसमें अगले 20 सालों में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। वहीं, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और बैतूल में भी खोज जारी है, जहां 2023 में लाइसेंस मिला था और 5,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।
हाइड्रोकार्बन का भंडार: 2017 की स्टडी के अनुसार, एमपी में 5.55 लाख टन हाइड्रोकार्बन का भंडार हो सकता है, जिससे विन्ध्य, सतपुड़ा, रीवा, और नर्मदा घाटी में तेल और गैस की संभावनाएं प्रबल हैं।
आगे की योजना: प्रदेश में 17,628 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पेट्रोलियम की खोज के लिए 8 ब्लॉक्स की लाइसेंसिंग पूरी हो चुकी है।