पाक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
रीवा 23 सितम्बर 2023. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में पॉक्सो अधिनियम के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विशेष न्यायाधीश श्रीमती कंचन गुप्ता ने अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में बताया। इस दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी श्री रवीन्द्र सिंह ने पॉक्सो अधिनियम व साइबर विधि में पीड़ित को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने वात्सल्य योजना एवं बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती स्वाती श्रीवास्तव ने बाल संरक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में श्रीमती ममता नरेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान श्रीमती ममता मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा, केपी शर्मा, रंजना शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, राजराखन पटेल, उत्तम साकेत, सौरभ मिश्रा, अमर भारती, आशुतोष सिंह, सुनील, आशिब खान, ऋचा मिश्रा, सुमित सिंह, मनोज शुक्ला, श्लेषा शुक्ला, डॉ मुकेश येंगल, भीम सिंह बघेल, राजश्री सिंह, धमेन्द्र कुमार नापित एवं बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।