Shahdol news, विराट वसुंधरा की खबर का असर CEO ने
जारी किया कारण बताओ नोटिस।
अरुण तिवारी, ब्योहारी
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले जनपद पंचायत ब्योहारी के ग्राम पंचायत पथरहटा में ग्राम पंचायत कार्यालय पूर्णतः बंद रहने की शिकायत ग्रामीण जनों ने की थी इस खबर का हमारे संवाददाता ने ग्राम पंचायत पथरहटा पहुंचकर कवरेज किया जहां ग्राम पंचायत कार्यालय पूर्णतः बंद पाया गया इस बारे में सचिव रामजी सिंह से जब संवाददाता ने फोन पर बात की तो सचिव ने गोलमोल जबाब दिया गया इसके अलावा रोजगार सहायक ब्योहारी में होना बताया गया दोनों लोग कार्यालय से नदारत रहे जब चौकीदार से बात की गई तो फोन नहीं लगा और कोई भी कार्यालय में उपस्थित नहीं था जिसकी खबर विराट वसुंधरा समाचार पत्र में 17 अक्टूबर को प्रमुखता से प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान लेकर जनपद पंचायत जयसिंह नगर के सीईओ अशोक मरावी ने कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में उक्त ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को 23 अक्टूबर तक जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर जबाब देने को कहा गया है और जबाब संतुष्टि पूर्वक न होने पर अक्टूबर माह के तीन दिवस अवैतनिक किया जाएगा अब इस कारण बताओ नोटिस जारी होने से उक्त ग्राम पंचायत के लोग में हर्ष व्याप्त है और लोगों ने सी ई ओ अशोक मरावी की प्रशंसा की है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत पथरहटा अंतर्गत कराए गए निमार्ण कार्य अधूरे पड़े है जबकि पूरी राशि सचिव एवं रोजगार सहायक निकाल कर बंदर बांट कर चांदी काट रहे हैं जिसकी जांच कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच की जाएं दोष पाए जाने पर संवैधानिक कारवाई की मांग की है अब देखने वाली होगी कि कब तक उक्त ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाती है।