- Advertisement -

- Advertisement -

MP News:माँ और बच्चे को सांप के काटने से हुई 2 की मौत,एक की हालत गंभीर,जानें पूरा मामला

- Advertisement -

Bhind News:भिंड (Bhind) जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों पर सांप (Snake) ने हमला कर दिया.सांप के काटते ही घर में चीख पुकार मच गई। आनन-फ़ानन में सभी को दूसरे गांव में झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया और जब इससे कोई फ़ायदा नहीं हुआ तो आख़िरकार Hospital पहुंचे. सांप के काटने से 2 लोगों की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है,जिसका इलाज (Treatment) अभी जारी है-

सो रहे परिवार को बनाया शिकार

यह घटना फोफ थाना क्षेत्र के रानी बिरगवां गांव की है. मुकेश बरेठा का पूरा परिवार शनिवार की रात खाना खाने के बाद जमीन पर सो रहा था। मुकेश की पत्नी राधा, उसकी बेटी यीशु और बेटा कृष्णा जमीन पर सो रहे थे, तभी आधी रात को अचानक बच्चे रोने लगे। रोने की आवाज सुनकर जब पूरा परिवार जागा तो सांप उनके पास से गुजर रहा था और मां राधा के साथ-साथ मासूम यीशु और कृष्ण के पैरों पर सांप के काटने के निशान थे।

 

झाड़फूंक के बाद  डॉक्टर के पास ले जाया गया

जब वह सो रहा था तभी एक सांप ने उसका शिकार कर लिया। सोते समय तीन लोगों को सांप ने काट लिया। शरीर में जहर फैलने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सांप के जहर से छुटकारा पाने के लिए राधा और उसके दोनों बच्चों को तुरंत खरिका मोतीपुरा गांव ले जाया गया। यहां उन्होंने झाड़ फूंक से सांप का जहर उतारने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए रविवार सुबह करीब 7:00 बजे भिंड जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद राधा और उसकी बेटी यीशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि कृष्णा की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

- Advertisement -

इलाज के अभाव में मौत

सांप के हमले में 34 साल की राधा और 12 साल की बेटी यीशु की मौत हो गई. मृतक राधा के जीजा अंकेश ने बताया कि सभी लोग जमीन पर सो रहे थे तभी सांप ने काट लिया. जिला अस्पताल भिंड में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि उनके शरीर में सांप काटने के लक्षण दिखाई दिए। हैरानी की बात तो यह है कि राधा और उसके बच्चों को अस्पताल लाने के बजाय परिवार वालों ने झाड़फूंक में अपना समय बर्बाद कर दिया. समय पर इलाज न मिलने से राधा और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

MP News: बिहार नदी द्वीप पर इको पार्क का उद्घाटन आज, चलिए विस्तार से जानते हैं

जनता के आशीर्वाद से हो रहा है क्षेत्र में तेजी से विकास – गिरीश गौतम मप्र विधानसभा अध्यक्ष।

- Advertisement -

Bhind NewsMPMP NEWSvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment