Shahdol news, नवीनीकृत प्रणाली संपदा 2.0 के तहत शहडोल संभाग में भूमि के क्रय विक्रय का हुआ पहला पंजीयन का निष्पादन।
शहडोल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश अनुसार शहडोल संभाग मे वाणिज्य कर विभाग द्वारा भूमि क्रय-विक्रय के नवीनीकृत प्रणाली संपदा 2.0 के तहत शहडोल संभाग अंतर्गत शहडोल जिले की प्रथम विक्रय पत्र विलेख का पंजीयन का निष्पादन किया गया, शहडोल संभाग अंतर्गत शहडोल जिले की प्रथम विक्रय पत्र विलेख का पंजीयन उप-पंजीयक सुनील विश्वकर्मा उप-पंजीयक कार्यालय सोहागपुर जिला शहडोल मे सेवा प्रदाता राजेश कुमार मिश्रा द्वारा बुक स्लॉट का पंजीयन विक्रेता सत्य प्रकाश मिश्रा व क्रेता नवदुर्गेश कुमार मिश्रा व गवाह मनोज पाटस्कर की उपस्थिति में स्थित ग्राम लेदरा तहसील गोहपारू जिला शहडोल अंतर्गत कृषि भूमि के पंजीयन का निष्पादन किया गया तथा संबंधित क्रेता नवदुर्गेश कुमार मिश्रा को विक्रय पत्र शहडोल संभाग का प्रथम दस्तावेज कमांक MP34IGR18552024A100014540 की विक्रय पत्र कॉपी उप-पंजीयक सुनील विश्वकर्मा द्वारा प्रदान की गई है।
प्रदेश में नवीनीकृत प्रणाली संपदा 2.0 के तहत शहडोल संभाग मे भूमि के क्रय विक्रय के पंजीयन के निष्पादन होने से शहडोल जिले के भूमि क्रय विक्रय करने वालों में काफी उत्साह है।