- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्‍य में मनाया जाता है सुशासन दिवस: अभय वर्मा आयुक्त।

- Advertisement -

MP news, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्‍य में मनाया जाता है सुशासन दिवस: अभय वर्मा आयुक्त।

 

जबलपुर संभागीय कमिश्‍नर अभय वर्मा ने आज मॉडल स्‍कूल में संचालित ज्ञानाश्रय कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को करेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर ही सुशासन_दिवस मनाया जाता है, जिससे लोक सेवक समय सीमा में सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
कमिश्नर श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्‍य में सुशासन दिवस मनाया जाता है। अगस्त 2014 में, राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने एफआईपीआईसी और आईओआरए देशों के सिविल सेवकों के लिए सार्वजनिक नीति और शासन पर उन्नत नेतृत्व विकास कार्यक्रम शुरू किया। राष्ट्रीय सुशासन केंद्र, भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है। इसकी स्थापना 2014 में राष्ट्रीय प्रशासनिक अनुसंधान संस्थान को उन्नत करके की गई थी, जो मसूरी में आईएएस प्रशिक्षण अकादमी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी का हिस्सा था। साथ ही प्रधानमंत्री ने हाल ही में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन के शासी बोर्ड की उद्घाटन बैठक की अध्यक्षता की। इसमें भारत की अनुसंधान क्षमता को बढ़ाने और संस्थानों में एक मजबूत अनुसंधान संस्कृति स्थापित करने की पहल पर ध्यान केंद्रित किया गया।

- Advertisement -

बैठक के दौरान त्वरित नवाचार और अनुसंधान के लिए साझेदारी, उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में उन्नति के लिए मिशन, और एएनआरएफ उत्कृष्टता केंद्र को लॉन्च करने की योजना है।
कमिश्नर श्री वर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की कई योजनाओं को विज्ञान धारा नामक एकीकृत योजना के तहत तीन घटकों में विभाजित करने को मंजूरी दे दी है। यह योजना 15वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 के लिए प्रस्तावित की गई है। ‘विज्ञान धारा’ के अंतर्गत सभी कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पांच वर्षीय लक्ष्यों के साथ संरेखित किए जाएंगे, जिससे विकसित भारत 2047 के विजन को साकार किया जा सके।

साथ ही उन्होंने मुथामिज मुरुगन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2024, घोड़े की नाल केकड़े, जापान का चंद्रमा मिशन, आयकर दिवस की 165वीं वर्षगांठ, गगनयान मिशन के लिए मानव खोपड़ी, भारतीय रेलवे की मास्टर घड़ी प्रणाली, राष्ट्रीय खेल दिवस, आईसीसी के नए अध्यक्ष, सोशल मीडिया के लिए सुरक्षित बंदरगाह प्रावधान, पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान, ऑपरेशन कवच, प्रोजेक्ट स्ट्रॉबेरी, पेरिस पैरालिंपिक, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansamparkMP ndore wastemanagement environmentMP governmentMP NEWSMP policeViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment