मध्य प्रदेश में इस वक्त यात्राएं(Trips) चल रही हैं. राज्य में प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी(Political parties Congress and BJP) अपनी-अपनी यात्राएं निकाल रहे हैं-
बीजेपी के दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपने ही नेताओं के खिलाफ आशीर्वाद की जगह विरोध देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि प्रदेश के निवाड़ी जिले में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई, जिसमें हड़कंप मच गया. जो अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. भले ही बीजेपी का सफर अनौपचारिक तौर पर खत्म हो गया है.
दरअसल, निवाड़ी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय से अभद्रता और उनके सुरक्षाकर्मियों को जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूरे मामले में अध्यक्ष ने निवाड़ी विधायक अनिल जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विधायक पर लगाया आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत है कि राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है। विधायक अनिल जैन का आदमी जिसने मेरे साथ अपराध किया। चुनाव से पहले सामने आए इस हाईप्रोफाइल मामले से राजनीतिक महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सरोज राय की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यानी सरोज राय के पति पर दूसरे पक्ष की शिकायत पर प्रेमचंद राय समेत तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानिए क्या है पूरा बात
निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज रॉय ने बताया कि ”निवाड़ी में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के बाद वह निवाड़ी से ओरछा जा रही थीं. इस दौरान रास्ते में यूपी के ड्राइवर सोनू यादव वासोवा और रमेश खंगार बार-बार उसे ओवरटेक कर रहे थे। इसके बाद जब वह ओरछा के रामराजा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची तो सोनू यादव ने उसे सीढ़ियों पर पीछे से धक्का दे दिया. जब सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया तो सोनू यादव ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और देख लेने की धमकी दी. इसके बाद सोनू यादव ने सरोज राय पर हमला करने की कोशिश की.
MP News: चुनाव से पहले फिर से पोस्टर वार कांग्रेस के विरुद्ध पोस्टर में बोले पाकिस्तानी प्रेमी