- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, मनुष्य एवं पशु, प्रकृति की कृति है हमें प्रकृति की पूजा एवं रक्षा करनी चाहिए: मनीषा सिंह विधायक।

- Advertisement -

Shahdol news, मनुष्य एवं पशु, प्रकृति की कृति है हमें प्रकृति की पूजा एवं रक्षा करनी चाहिए: मनीषा सिंह विधायक।

गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा में विधायक व कलेक्टर ने निभाई सहभागिता।

- Advertisement -

शहडोल। विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने श्री श्याम गौशाला पड़मनियां में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैसीनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में छोटे-बड़े शहर एवं गांव में दीपावली का पर्व पूरे हर्ष एवं उल्लास से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में किसान, पशु एवं प्रकृति है तथा किसान प्रकृति की पशुओं मदद से ही खेती कर पाते हैं। उन्होंने कहा है की प्रकृति ने हमें बनाया है हमें प्रकृति की पूजा करनी चाहिए तथा प्रकृति की रक्षा भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पानी एवं जानवर नहीं रहेंगे तो संसार का कोई अस्तित्व ही नहीं रहेगा। विधायक ने कहा कि कहा कि आधुनिक कृषि यंत्र आने से पहले किसान बैल की मदद से ही खेती कर पाते थे और आज भी गांव में बैल के माध्यम से ही खेती की जाती है। किसान गाय एवं बैल को परिवार का सदस्य मानकर पालते हैं‌। हमें पुरानी रीति रिवाज एवं त्योहारों को सदैव पारंपरिक तरीकों से ही मनाना चाहिए। रीति रिवाज एवं त्योहार में बदलाव नहीं करना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि हमारे देश में गौ माता को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। जिस प्रकार लक्ष्मी माता सुख और समृद्धि प्रदान करती हैं उसी प्रकार गौ माता भी सुख और समृद्धि प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि आपके गांव का चयन आनंद ग्राम के लिए किया गया है। आप सबको मिलकर इस गांव को आनंद ग्राम बनाना होगा। आनंद ग्राम का मतलब है गांव में कोई भी कार्यक्रम या गतिविधियां हो जिसमें गांव के सभी लोग सम्मिलित होकर आनंद एवं उत्साह पूर्वक मनाएं तथा एक दूसरे से मिल जुल कर कार्य करें। विपत्ति में एक दूसरे का साथ दे तथा खुशी होने पर आपस में मिलकर खुशियां मनाएं। उन्होंने कहा कि आनंद ग्राम की अलग पहचान बनाएं । अन्य गांव से अलग अपनी पहचान हो एवं अलग स्वरूप हो। कलेक्टर ने कहा कि पशुपालन के लिए सरकार कई सारी योजनाएं संचालित कर रही है पशुपालन के लिए सरकार सब्सिडी एवं लोन भी देती है।

पशुपालन के लिए केवल हमें इच्छा शक्ति की जरूरत है पशुपालन करना चाहे तो हम सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से सब्सिडी एवं लोन लेकर पशुपालन बड़ी आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए मेडिकल टीम भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गौशाला में गाय पालने के लिए एक गाय के लिए 20 रूपए मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40 रूपए कर दिया गया है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह,समाजसेवी श्री सुशील शर्मा, श्री अनिल साहू, पशुपालन विभाग के श्री आरके पाठक, गांव के सरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCongressindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolVIRAT VASUNDHARA NEWS
Comments (0)
Add Comment