Bhopal Kotwars News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश के कोटवारों (Kotwars of Madhya Pradesh) के लिए एक कार्यक्रम के दौरान कई घोषणाएं कीं, गौरतलब है कि कोटवारों का महापंचायत समारोह (Mahapanchayat ceremony of Kotwars) राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था, जिसमे CM ने कोटवारों का वेतन दोगुना करने का ऐलान किया हैं, पढ़े पूरी खबर-
सीएम शिवराज ने कहा कि कोटवार गांव गूगल के चक्कर लगा रहे हैं. कोटवार का काम कलेक्टर-कमिश्नर नहीं कर सकते। जिस प्रकार ग्राम देवता की पूजा के बिना कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ नहीं होता, उसी प्रकार कोटवार की जानकारी के बिना गांव में कोई भी कार्य आगे नहीं बढ़ता। आप प्रशासन के कप्तान हैं. आपके पास गांव की सारी जानकारी होती है, जिसके आधार पर कई काम आसानी से पूरे हो जाते हैं।
भोपाल में आयोजित कोटवार सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के कोटवारों को बड़ी सौगात दी
- कोटवारों के मानदेय में हर वर्ष 500 रूपये की वृद्धि की जायेगी।
- जिन कोटवारों के पास सेवा भूमि नहीं है, उनका मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार कर दिया जाएगा।
- तीन एकड़ तक सेवा भूमि रखने वाले कोटवारों का मानदेय 1,000 से बढ़ाकर 2,000 रुपये किया जाएगा।
- 7.5 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹600 से बढ़ाकर ₹1200 किया जाएगा।
- 10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम 1000 रूपये का मानदेय दिया जायेगा।
- कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी।
- हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए सरकार प्रति माह पैसे देगी.
- कोटवार परिवारों की प्रत्येक बहन को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जायेगा।
- सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा।
- सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा।
- कोटवार भाई-बहनों को सेवानिवृत्ति के बाद ₹1 लाख की राशि दी जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 37 हजार कोटवार हैं, जिनमें से 19 हजार से ज्यादा कोटवारों के पास सेवा भूमि नहीं है. मुख्यमंत्री ने सेवा भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बड़ी घोषणा की है. पिछले चुनाव से पहले 2018 में कोटवारों का वेतन 2000 से बढ़ाकर 4000 कर दिया गया था. यह वेतन उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास जमीन नहीं है। सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे कोटवार भाइयों और बहनों, ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, मैं आपके कल्याण के लिए काम करता रहूंगा. आप गांव की चिंता करें, आपकी चिंता करना मेरा काम है।
Ladli Behna Awas Yojana Form: MP में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा फ्री आवास, जल्द करे आवेदन