- Advertisement -

- Advertisement -

टीटी ले रहा था रिश्वत लड़की ने बना लिया वीडियो टीटी ने लड़की का मोबाइल छुड़ाकर किया वीडियो डिलीट फिर देखिए क्या हुआ।

- Advertisement -

टीटी ले रहा था रिश्वत लड़की ने बना लिया वीडियो टीटी ने लड़की का मोबाइल छुड़ाकर किया वीडियो डिलीट फिर देखिए क्या हुआ

 

 

भोपाल से इटारसी जा रही रेल में यात्री से रिश्वत लेते टीटी हुआ कैमरे में कैद।

 

भोपाल। रक्षाबंधन पर्व में रेल से यात्रा करने वाले पैसिंजरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है एक तरफ जहां रेलवे विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त रेल की व्यवस्था नहीं कराई गई तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे विभाग के कर्मचारी यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे रिश्वत लेने में पीछे नहीं हटे भोपाल से रीवा आ रहे यात्री जिनका रिजर्वेशन मुंबई से रीवा आने वाली ट्रेन में था उन्हें इटारसी पहुंचना था भोपाल से इटारसी के लिए जाने वाली ट्रेन में जनरल टिकट लेकर चढ़े लेकिन जनरल बोगी में घुसने की जगह नहीं थी तो रिजर्वेशन वाले डिब्बे में घुस गए जहां टिकट की जांच करने टीटी द्वारा फाइन तो किया गया लेकिन रशीद नहीं दी गई जिस दौरान टीटी द्वारा रोहित सोहगौरा नामक युवक से टीटी रिश्वत लेने लगा तभी सामने बैठी लड़की ने रिश्वत लेने का वीडियो बना लिया अब यह वीडियो एक तरफ जहां रेलवे विभाग की पारदर्शिता और जनता के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के लिए चुनौती है तो वही रेलवे विभाग में हो रही रिश्वतखोरी की पोल खोलती है। बताया गया है कि वीडियो बनाते एक पुलिस वाले ने देखा और टीटी को बताया टीटी ने देख लिया टीटी ने मोबाइल छुड़ाकर वीडियो डिलीट कर दिया था लेकिन गूगल ड्राइव से लड़की ने वीडियो रिकवर कर लिया और रेल से उतरने के बाद वीडियो वायरल कर दिया।

 

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें Royal Enfield 2023 – सितंबर में लॉन्च होंगी ये 4 पहली लॉन्चिंग कल; देखें  

 

भले ही रेलवे विभाग द्वारा जनता को दी जाने वाली सेवाओं में विश्वसनीय और पारदर्शिता की बात की जा रही हो लेकिन इस समय जिस तरह से यात्रियों को रेलवे विभाग द्वारा पर्याप्त सुविधा नहीं दी जा रही है और पैसेंजर कई तरह से ठगे जा रहे है पहले तो तत्काल रिजर्वेशन प्रीमियम तत्काल रिजर्वेशन का चक्कर फिर रिजर्वेशन वेटिंग में चला जाना और फिर कटौती करके जनता को राशि लौटाना परेशानी का सबब बना हुआ है

जब उसमें भी टिकट ना मिला तब यात्रियों द्वारा जनरल की टिकट लेकर यात्रा की जाती है और जनरल कोच में कहीं इस समय पैर रखने की जगह नहीं रहती अगर यात्री रिजर्वेशन बोगी में घुस गया तो उसके साथ फाइन के नाम पर रिश्वत ले ली जाती है यह वीडियो यह साबित करने के लिए काफी है कि अभी रेलवे विभाग में रिश्वतखोरी चल रही है भले ही पैसेंजर कितना भी परेशान हो उसकी परेशानी को ना रेलवे विभाग समझने को तैयार है और ना रेलवे विभाग के रिश्वतखोर कर्मचारी जो यात्रियों से फाइन तो ले लेते हैं लेकिन उसकी रशीद नहीं देते और जो शासन के लिए राशि ली जाती है वह टीटी के जेब में जाती है।

- Advertisement -

indianrelve rishwat viral video pmo relveministerMP NEWSRewavirat vasundhar news
Comments (0)
Add Comment