- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, कमिश्नर ने की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा।

- Advertisement -

Shahdol news, कमिश्नर ने की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा।

अधिकारी सौपें गए दायित्वों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा केे साथ करें- कमिश्नर।

 

- Advertisement -

शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन् शुक्ला ने 15 नवम्बर 2024 को माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शहडोल जिले के प्रस्तावित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें यह केवल शहडोल जिले का कार्यक्रम नही है बल्कि यह कार्यक्रम संभाग के अनूपपुर, उमरिया जिले का भी कार्यक्रम है सभी संभाग स्तरीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगें।

कमिश्नर ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोंगो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा जब तक लोग अपने-अपने घर में सकुशल न पहुंच जाए तब तक वाहनों की मॉनिटरिंग करें इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाए। कमिश्नर ने समीक्षा के दौरान वाहन पार्किंग व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था,भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्याें, योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण जैसे अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की तथा कहा किसी भी व्यवस्थाओं में कोताही न बरती जाए यह सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर शहडोल ने 15 नवम्बर 2024 को माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शहडोल जिले के प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में डीआईजी सुश्री सविता सुहाने, सीसीएफ श्री अजय कुमार पांडे, कलेक्टर उमरिया श्री धरणेंद्र कुमार जैन, कलेक्टर अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल सुश्री आर. अंजली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCollector Shahdolindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment