MP news, नपा इंजीनियर सहित प्रदेश में लोकायुक्त ने तीन रिश्वतखोरों को पकड़ा।
लोकायुक्त ने सीहोर में नपा के इंजीनियर और रीवा में तहसीलदार के रीडर तथा चौकीदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।
मध्यप्रदेश में इन दिनों रिश्वत लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है इसके पीछे का तर्क लोगों की जागरूकता और हिम्मत को दिया जा रहा है जिसके कारण लगातार भ्रष्टाचारियों को लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत लेते प्रदेश भर में आए दिन पकड़ा जा रहा है इसी कड़ी में सीहोर नगर पालिका में पदस्थ सहायक यंत्री रमेश वर्मा को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है भ्रष्ट इंजीनियर के विरुद्ध भोपाल लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है,
फरियादी सुरेश दांगी द्वारा आरोप लगाया गया था इंजीनियर ने उनके प्लॉट पर मकान निर्माण की अनुमति देने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने 20 हजार रुपए एई के सहयोगी को लेते देखा, जो मौके से भागने में सफल रहा उसकी तलाश की जा रही है।
शिकायतकर्ता सुरेश दांगी ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी कि अपने निजी प्लॉट पर मकान निर्माण के लिए अनुमति चाहते थे, उनके पास, रजिस्ट्री, नामांतरण और डायवर्जन मौजूद था। सभी आवश्यक दस्तावेज होने के बावजूद अनुमति के लिए अधिकारी ने रिश्वत मांगी है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर भोपाल लोकायुक्त टीम ने प्लानिंग के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा दी गई 20,000 रिश्वत के साथ इंजीनियर पकड़े गए हैं।
तो वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ तहसील कार्यालय में हुई है जहां नायब तहसीलदार के रीडर और चौकीदार को रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है
यहां देखें पूरी खबर 👇
Rews news, लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते राजस्व विभाग के दो कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा
Rews news, लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते राजस्व विभाग के दो कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा