- Advertisement -

- Advertisement -

MP सरकार का विजन डॉक्यूमेंट / 2047 होगा विकसित CM डॉ. यादव ने प्लानिंग पर मंत्रियों से मांगे सुझाव।

- Advertisement -

MP सरकार का विजन डॉक्यूमेंट / 2047 होगा विकसित CM डॉ. यादव ने प्लानिंग पर मंत्रियों से मांगे सुझाव।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर को, धार और शहडोल जिले में आयोजित होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में वंदे-मातरम गान के साथ मंत्रि-परिषद की बैठक शुरू हुई और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक से पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट / 2047 विकसित मध्यप्रदेश का आधार होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किये हैं है वर्ष 2047 तक मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विकसित मध्यप्रदेश / 2047 विज़न डॉक्यूमेंट्स तैयार किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह इस संबंध में नीति आयोग के सीईओ श्री बी.वी. आर. सुब्रमण्यम ने राज्य के प्रमुख अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की थी जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ने मंत्रीगणों को अपने-अपने विभागों में विजन डॉक्यूमेंट की तैयारी की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी तीन माह में सभी विभागों के डॉक्यूमेंट का प्रारूप मंत्रि-परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

शहरी विकास को लेकर बनी प्लानिंग।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सहयोगियों को प्रदेश में शहरी विकास और शहरी प्लानिंग के संबंध में अपने सुझाव नगरीय विकास एवं आवास विभाग से साझा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के शहरों को झुग्गी मुक्त किए जाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित अन्य घटकों में कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 9 लाख 50 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है और सितम्बर 2024 से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 लागू की गई, है जिसमें पहले की तरह स्वयं की भूमि पर 2 लाख 50 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जाता है।

जनजातीय दिवस पर प्रधानमंत्री देंगे संबोधन।

मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा जो मध्यप्रदेश के धार और शहडोल जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे।

 

 

*School Holiday : स्कूलों में 17 नवंबर तक छुट्टियों की हुई घोषणा, जाने क्या है कारण*

School Holiday : स्कूलों में 17 नवंबर तक छुट्टियों की हुई घोषणा, जाने क्या है कारण

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSVIRAT VASUNDHARA NEWS
Comments (0)
Add Comment