- Advertisement -

- Advertisement -

ATM में चोरी करने घुसे चोर को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा चोर ने पुलिस को देख खुद को किया बंद सतना जिले के रामनगर की घटना।

- Advertisement -

एटीएम में चोरी करने घुसे चोर को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा पुलिस को देख खुद को किया बंद सतना जिले के रामनगर की घटना।

रात्रि गश्त दौरान रामनगर पुलिस ने बैंक व एटीएम मे घुसकर चोरी करने वाले चोर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

विराट वसुंधरा/ रामानन्द शुक्ला

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता भापुसे के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी मैहर राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना रामनगर को मिली बड़ी सफलता।

घटना दिनांक 24/25.09.23 की दरम्यानी रात्रि मे गश्त दौरान करीब 02 बजे रात्रि मे थाना रामनगर के टूआईसी प्रभारी उप निरी. बी.एल. रावत व आर. संदीप तिवारी द्वारा कस्बा रामनगर मे गश्त के दौरान बैंक एटीएम चेक करते समय साईं मंदिर के पास स्थित इंडियन बैंक रामनगर का एटीएम चेक किया तो देखा कि एटीएम का ताला कटा हुआ है और अंदर से कुछ आवाज आयी तब तत्काल उप निरी. बी.एल. रावत व आर. संदीप तिवारी द्वारा एटीएम के शटर को बाहर से बंद कर अन्य स्टाफ को खबर की गयी और मौके पर थाना प्रभारी रामनगर निरीं. संतोष तिवारी अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और एटीएम की घेराबंदी की तथा बैंक मैनेजर को मौके पर बुलवाकर देखा गया तो अज्ञात चोरों द्वारा बैंक का लाइट व कैमरे का कनेक्शन काटकर कटर से बैंक के कैश काउंटर के बगल की खिड़की काटकर अंदर घुसकर मानीटर,सीपीयू व अन्य सामाग्री चुराकर ले गये हैं तथा बैंक के कैश लाकर को भी काटने का प्रयास किया गया है और बैंक के बगल मे एटीएम के ताले काटकर एटीएम के अंदर घुसा है और एटीएम को काट दिया है तभी पुलिस स्टाफ आ जाने से स्वयं के एटीएम को अंदर बंद कर लिया है तब निरी. संतोष तिवारी थाना प्रभारी के नेतृत्व मे रामनगर पुलिस टीम ने एटीएम के अंदर घुसे चोर को घेराबंदी कर एटीएम के शटर को कड़ी मशक्कत से खोला जाकर एक नफर चोर को रंगे हाथ कर पकड़ कर अभिरक्षा मे लिया गया जिसके विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 408/23 धारा 457,380 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना के संबंध मे व उसके अन्य साथियों के के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी- 1. धीरज उर्फ धीरू पटेल पिता जुगुल प्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कर्रा थाना रामनगर

जप्त सामाग्री- 01 अदद इलेक्ट्रिक कटर
एवं चोरी गया कंप्यूटर ( मॉनिटर व सीपीयू) व अन्य सामग्री
सराहनीय भूमिका – निरी. संतोष तिवारी,थाना प्रभारी रामनगर, उप निरी. बी.एल रावत एवं आर. संदीप तिवारी (रात्रि गश्त )* , सउनि लीलामणि सिंह बघेल, सउनि अरविंद सिंह, सउनि बलवीर सिंह, सउनि सुशील कुमार, प्र.आर. राम सिंह, आर. संजय यादव, आर. हिमांशु, आर. राजेश यादव, आर. नीरज पाण्डेय, आर. अनूप सिंह एवं चालक प्र.आर. अनीस मोहम्मद की सराहनीय भूमिका रही है ।

- Advertisement -

Jansampark Madhya PradeshMP governmentMP policeRamnagarSatna policeSatna spViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment