- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, डॉ मोहन सरकार के मंत्रियों विधायकों सहित भाजपाइयों के घर क्यों नहीं लगे स्मार्ट मीटर. ?

- Advertisement -

MP news, डॉ मोहन सरकार के मंत्रियों विधायकों सहित भाजपाइयों के घर क्यों नहीं लगे स्मार्ट मीटर.. ?

डॉ मोहन यादव सरकार जनता की जेब में डाल रही डांका: शिव सिंह।

 

रीवा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एड शिव सिंह ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए कई सवाल दागे है, पत्रकार वार्ता में यह दावा किया है कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार यानि सीएम डिप्टी सीएम विधायकों सांसदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा भाजपाई नेताओं के घरों में आज तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए जबकि प्रदेश में विगत 6 माह से स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम चल रहा है अब तक लगभग 20 जिलों में 25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं जिसमें राजधानी भोपाल सहित डिप्टी सीएम का गृह जिला रीवा भी शामिल है जहां लगभग 30 हज़ार स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं।

- Advertisement -

दो तरह से की जा रही बिजली सप्लाई।

सपा नेता शिव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित विधायकों सांसदों कलेक्टर कमिश्नर सहित जिलों के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के आवासों में दो तरह की विद्युत सप्लाई की जा रही है एक तो मीटर कनेक्शन के माध्यम से और दूसरी सप्लाई सीधे विद्युत लाइन से बिना मीटर के की जा रही है इससे सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है विजली चोरी सफेदपोश एवं अफसर कर रहे हैं मुकदमे आम जनता के खिलाफ बनाकर अवैध वसूली की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री करें सूची सार्वजनिक।

एडवोकेट शिव सिंह ने कहा कि सुना हूं कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बहुत ईमानदार हैं उनसे आग्रह है कि एक सप्ताह के अंदर सीएम डिप्टी सीएम विधायकों सांसदों स्वयं अपना एवं अन्य जनप्रतिनिधियों भाजपाई नेताओं के आवास एवं कार्यालयों की यह सूची सार्वजनिक करें कि स्मार्ट मीटर लगा है कि नहीं तो कब से लगा है उनके घरों में कुल कितने कनेक्शन हैं एवं कितने कनेक्शनों में मीटर लगे हैं तथा महीने में कितना विद्युत बिल आता है सार्वजनिक करें अन्यथा यह प्रमाणित माना जाएगा कि मोहन सरकार जनता के जेब में सीधे डाका डाल रही है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSamajwadi partyShiv singhViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment