- Advertisement -

- Advertisement -

अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, सभी 7 हजार खदानों को किया जियो टैग

- Advertisement -

अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, सभी 7 हजार खदानों को किया जियो टैग

- Advertisement -

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिये एआई आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है। इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर की सहायता से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जांच की जायेगी।परियोजना में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में खनिज परिवहन के लिये महत्वपूर्ण मार्ग के 4 स्थानों पर ई-चेकगेट स्थापित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अवैध परिवहन की निगरानी के लिये राज्य स्तर पर भोपाल में कमांड और कंट्रोल सेंटर और जिला भोपाल एवं रायसेन में जिला कमांड सेंटर स्थापित किये गये हैं। माह दिसंबर 2024 तक सभी 41 ई-चेकगेट की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है प्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिये उपग्रह और ड्रोन आधारित परियोजना भी प्रारंभ की गयी है।

इसके द्वारा प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों की जियो टैग कर खदान क्षेत्र का सीमांकन किया गया है। यह परियोजना पूर्ण रूप से लागू होने पर अवैध खनन को चिन्हित कर प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी। परियोजना के लागू होने पर स्वीकृत खदान के अंदर थ्री-डी इमेजिंग एवं वॉल्यूमेट्रिक एनालिसिस कर उत्खनित खनिज की मात्रा का सटीक आंकलन किया जा सकेगा।

- Advertisement -

breaking newshindi newsMP NEWSMP TODAY NEWStaja newsvirat vasundhra newsअवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापनासभी 7 हजार खदानों को किया जियो टैग
Comments (0)
Add Comment