MP news, पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ा फिर ले दना दन अब वीडियो हुआ वायरल।
एक वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें एक महिला कार सवार दूसरी महिला को दनादन कूट रही है वाइरल वीडियो को लेकर बताया जाता है कि पीटने वाली महिला अपने पति के गर्लफ्रेंड को पीट रही है पति अपने महिला मित्र के साथ होटल में ठहरा था और उधर उसकी पत्नी कार में लगे जीपीएस की मदद से पति का लोकेशन ट्रेस कर दोनों को एक साथ पकड़ लिया फिर भरे बाजार कुटाई शुरू कर दिया, घटना उज्जैन जिले की है जहां नीमच जिले के सावन गांव के सरपंच जितेंद्र माली को अपनी महिला मित्र के साथ गुलछर्रे उड़ाना भारी पड़ गया और सरपंच की पत्नी ने उज्जैन में होटल से निकलने के बाद जैसे ही कार में महिला मित्र बैठी तभी सरपंच की पत्नी ने धावा बोल दिया और पति के प्रेमिका की जमकर कुटाई कर दी इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है मामला उज्जैन पुलिस तक पहुंच गया है।
सोशल मीडिया में चल रही खबरों को माने तो नीमच जिले के सावन गांव के सरपंच जितेंद्र माली ने दो शादियां की थी और तीसरे से उसका इश्क परवान चढ़ रहा था पति पर शंका के आधार पर उसकी पत्नी ने कार में लगी जीपीएस से लोकेशन ट्रेस किया और उज्जैन पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ा है बताया जाता है कि सरपंच ने दो शादियां, की थी अब तीसरी से भी उनका अफेयर चल रहा है सरपंच की महिला मित्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बताई गई है मारपीट होने की घटना की बात मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया है।
सरपंच जीतेन्द्र माली बीते मंगलवार को अपने महिला मित्र के साथ उज्जैन के लिए निकले थे और उज्जैन में महामृत्युंजय द्वारा की नजदीक ही एक होटल में अपने महिला मित्र के साथ ठहरे थे उधर उनकी पत्नी उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी और बुधवार की सुबह पत्नी होटल के पास पहुंच गई जैसे ही दोनों कर में सवार हुए तभी सरपंच की पत्नी ने सरपंच की महिला मित्र पर हमला बोल दिया बताया जाता है कि सरपंच ने पहली शादी 20 साल पहले की थी, फिर दूसरी शादी 15 साल पहले स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी महिला से की थी दोनों पत्नियों से दो – दो बच्चे हैं और अब तीसरी महिला से उनका अफेयर चल रहा था जहां दूसरी पत्नी ने सरपंच और उनकी महिला मित्र का भंडाफोड़ कर दिया।
इसे भी पढ़िए
MP news : खुशखबरी, बनाएं अपना मकान, ढाई लाख देगी, डॉ मोहन यादव सरकार।
MP news : खुशखबरी, बनाएं अपना मकान, ढाई लाख देगी, डॉ मोहन यादव सरकार।