- Advertisement -

- Advertisement -

मऊगंज पुलिस नें की लूट के आरोपियों पर ताबडतोड कार्यवाही

- Advertisement -

मऊगंज पुलिस नें की लूट के आरोपियों पर ताबडतोड कार्यवाही

थाना मऊगंज पुलिस ने चलते ट्रक में चढ़कर ट्रक में लोड वस्तुओं की लूट करने वाले आरोपियों का किया गिरफ्तार।

विराट वसुंधरा/ सुखवंत मिश्रा
पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी मऊगंज इंद्राज सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज निरीक्षक गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में थाना मऊगंज के स्टाफ द्वारा दिनांक 25/09/2023 को पाना क्षेत्र में हुए लूट की घटना का पर्दाफाश कर आठ नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ अनाज (चना) व नगदी रुपये जत करने में सफलता पायी है‌ दिनांक 25.09.23 को फरियादी बैकुण्ठनाथ गुप्ता नें थाना मऊगंज में एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी की वह अपने “ट्रक से वर्धमान नागपुर महाराष्ट्र से ट्रक में बोरियों में चना करीब 31 टन लोड करवाकर बिहार ले जाने के लिये दिनांक 21.09.23 रवाना हुआ था और दिनाक 23.09.23 को मऊगंज के पास बहुती ओवर ब्रिज की चढाई पर चढ रहा था तभी इसे आभास हुआ की कुछ लोग ट्रैक पर बधे रस्से व त्रिपाल को काटकर चना की बोरिया नीचे फेंक
रहे है। तब ट्रक को रोका तो ट्रैक पर चढे आरोपी इसके साथ मारपीट किये एवं जेब में रखे पर्स में 2 हजार रुपये व वोटर आईडी आधार कार्ड छीन लिए है तथा रिपोर्ट करने पर धमकी देने का भय दिखाये जो यह अपने ड्राइवर के साथ डर के कारण भाग गये आगे चले गये आगे जाकर देखे तो कुछ चनें की बोरिया कम थी घटना की शिकायत करने थाना आया जो फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 394,506 ताहि का पाये जाने में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण में आरोपियो की सघन पतासाजी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक मऊगंज द्वारा दो टीमें गठित की गई दोनों टीमो द्वारा घटना के आरोपियों की सघन तलास की गई जो आरोपीगण धीर उर्फ धीरेन्द्र तिवारी, जीतू को गोलू, जीतू तिवारी, रवि प्रसाद को
उर्फ रवि राजीव उर्फ पल्ले रावत, सूरज दुबे दस्तयाब हुए जिनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई जो अपराध को करना स्वीकार किये तथा घटना क्रम के संबंध में बताये कि बहुती ओवर ब्रिज पर चढाई है जिसमें मवेशी बैठे रहते हैं।

- Advertisement -

जिससे आने वाले लोड वाहन चलते चलते रूक जाते है या धीमे हो जाते है एवं रोड पर डिवाइडर में घनी झाडियां है जिसमें छिपे रहते है और वाहन धीमा हो जानें पर वाहन के ड्राइवर की नजर बचाकर ट्रैकों में लोड समान को त्रिपाल वगैरह कटकर नीचे गिरा देते है और उन्हें विक्री कर देते है। इसी तरह उस दिनांक को भी उक्त चारों आरोपियों द्वारा ट्रक में लोड चने की बोरियों को उतारना तथा ट्रक के मालिक ड्राइवर को घटना का आभास होने पर ट्रक रोकने पर ट्रक वालों से
मारपीट करना एवं पर्स से नगदी दो हजार लूटना जाहिर किए व चना खरीदने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ पिन्टू गुप्ता, सतीष कुमार गुप्मा उर्फ सिन्टू निवासी पटेहरा को भी प्रकरण में गिरफ्तार कर आए दिन इस तरह की होने वाली घटना का पर्दाफाश किया है अन्य फरार आरोपियो की भी प्रकरण में तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी।

1-धीरेन्द्र उर्फ निवारी पिता मेदा प्रसाद तिवारी उम्र 24 साल निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज जिला
मऊगंज म.प्र
2- जीतेन्द्र उर्फ जीतू कोल पिता मोती लाल कोल उम्र 27 वर्ष निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज जिला मऊगंज म.प्र
3. रवि प्रसाद कोल उर्फ रवि कोल पिता लालता प्रसाद कोल इस 29 साल निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज जिला मऊगंज
म.प्र
4- सुभम उर्फ गोलू उर्फ जीतू तिवारी पिता प्रमोद तिवारी उम्र 24 साल निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज जिला मऊगंज म.प्र
5- राजीव उर्फ पल्ले रावत पिता रावत पन्ना लाल रावत उम्र 20 साल निवासी थाना मऊगंज म. प्र.
6- सूरज दुबे पिता राजराखन दुबे उम्र 25 साल निवासी सुरसा मही थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा म. प्र.
7- कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता पिता अनरुद्ध प्रसाद गुसा उम्र 30 वर्ष निवासी पटेहरा थाना मउगंज म. प्र.
8- सतीष कुमार गुप्ता पिता अनरुद्ध प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल निवासी पटेहरा थाना मउगंज जिला मऊगंज म. प्र।

इस कार्रवाई में निरीक्षक गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक नागेंद्र यादव, उप निरीक्षक एल श्री सिंह चौहान, उप निरीक्षक
भैयामान सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा की अहम भूमिका | 275 राजेंद्र सिंह प्रजार 561 रामकुमार भास्कर, आर. 1193
अवनीश पांडे, आर. 1168 विवेक यादव, सुरक्षा गार्ड 777 नीलेश सिंह, आर. 432 जय प्रकाश तिवारी, आर. 565 शिकांत,महिला सुरक्षा गार्ड – 1090 सत्यम बागरी, महिला- 317 सावित्री गुप्ता एसडीओपी कार्यालय सुरक्षा गार्ड- 1111 धर्मराज प्रजापति एवं धर्मराज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -

BJP REWACrimeCrime NewsJansampark rewaSP mauganjViratvasundharaमऊगंज पुलिस
Comments (0)
Add Comment