- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, BJP मंडल अध्यक्षों ने CM डॉ मोहन यादव को पुरानी घोषणा की दिलाई याद।।

- Advertisement -

Shahdol news, BJP मंडल अध्यक्ष ने CM से की महाविद्यालय में B, Com स्नातक और स्नातकोत्तर पढ़ाई प्रारंभ कराने की मांग।

शहडोल जिले के जयसिंहनगर स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय सत्र 1984 में संचालित किया गया था। यह महाविद्यालय आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है। इस महाविद्यालय में लगभग 2400 क्षात्र क्षात्राएं अध्ययन रत हैं। बी कॉम विषय संचालित ना होने के कारण यहां के छात्र_क्षात्राओं को 50 कि. मी. दूर ब्योहारी या शहडोल जाना पड़ता है। वर्ष 2016 में माननीय मुख्यमंत्री म. प्र. शासन के द्वारा स्नातकोत्तर के विषयों को संचालित करने की घोषणा की गई थी लेकिन दो ही विषय संचालित हो पाया। शेष विषय संचालित नही हो पाया। हलाकि अक्टूबर 2020 में मंडल अध्यक्ष भाजपा रामनारायण पाण्डेय एवं राजेश द्विवेदी के द्वारा जब माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी शिक्षा मंत्री थे तब दोनों मंडल अध्यक्षों ने प्रमुख रूप से तीन मांग किया था जिसमें कॉलेज का नाम पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर रखने एवं खेल कूद के लिए मैदान,बेडमिंटन हाल,ओपन जिम तथा स्नातकोत्तर के कॉमर्स विषय के लिए लिखित पत्र देकर मांग की गई थी। दो मांग शिक्षा मंत्री रहते हुए डा. मोहन यादव के द्वारा ही पूरा किया गया था ।

- Advertisement -

लेकिन बी कॉम विषय संचालित नही हो पाया था जिसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर रामनारायण पाण्डेय एवं राजेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष करकी एवं नगर परिषद जयसिंहनगर अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शुक्ला के द्वारा पुनः मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से हेलीपैड जमुई में मिलकर याद दिलाते हुए कहा कि आपके ही द्वारा जब आप शिक्षा मंत्री थे तब 2020 में हमारी दो मांगों को आपने ही पूरा किया था। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए दोनो मंडल अध्यक्षों ने कहा कि एक मांग हमारी जो अधूरी रह गई है । उसको जनजातीय समुदाय के छात्र छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए पूरा करने की मांग किया है।

जिसको मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के द्वारा आश्वासन दिया कि आवश्यक रूप से पूरा किया जायेगा। तथा दोनों मंडल अध्यक्षों ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में आने के लिए भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया की जयसिंहनगर अवश्य आऊंगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCollector ShahdolCommissioner ShahdolCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment