- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, नकली ‘लेडी सिंघम’ ने की 70 हजार, की ठगी असली सिंघम ने धर दबोचा जानिए क्या है पूरा मामला।

- Advertisement -

MP news, नकली ‘लेडी सिंघम’ ने की 70 हजार, की ठगी असली सिंघम ने धर दबोचा जानिए क्या है पूरा मामला।

 

दीपक द्विवेदी
एसआई की वर्दी में दिखाई दे रही लेडी सिंघम खुद को मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना में पदस्थ होने की बात कहते हुए बड़ा खेल कर दिया है दरअसल यह लेडी सिंघम मध्य प्रदेश पुलिस की सी नहीं बल्कि नकली पुलिस है जो खुद को थाना में पदस्थ एस आई बताकर एक गरीब से नौकरी दिलाने के नाम पर 70000 की ठगी की है। नकली लेडी सिंघम का सामना जब असली पुलिस से हुआ तब खुद को नकली लेडी सिंघम ने असली पुलिस को बताया कि मैं थाना जमोड़ी में पदस्थ हूं लेडी सिंघम के बैच में जामिना अंसारी नाम लिखा था उसने पुलिस को बताया कि मेरा यही नाम चलता है हालांकि असली पुलिस ने नकली लेडी सिंघम को गिरफ्तार कर लिया है

- Advertisement -

बताया जाता है कि उप निरीक्षक बनकर रेखा साकेत उर्फ अनारकली उर्फ जामिना अंसारी ने शांति साकेत नामक महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की थी पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की थी इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नकली लेडी सिंघम को उप निरीक्षक की वर्दी और अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है और आरोपी महिला के विरुद्ध बीएनएस की धारा 205, 318 “के” के तहत मामला दर्ज कर जांच विवेचना में लिया है।

पूरा मामला सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक नकली महिला उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है नकली लेडी सिंघम पर आरोप है कि उसने शांति साकेत नामक महिला को बीते 08 जुलाई को नकली लेडी सिंघम साकेत सम्राट चौक की चूड़ी की दुकान में मिली थी और सरकारी नौकरी दिलाने की बात कहते हुए झांसा देकर ₹70000 ठग लिए थे पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने नकली महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCollector SidhiCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaJansampark sidhiMP governmentMP NEWSMP policesidhi newsअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment