- Advertisement -

- Advertisement -

MP news पुलिस ने 17 युवतियों सहित 21 लोगों को धर दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला।

- Advertisement -

MP news पुलिस ने 17 युवतियों सहित 21 लोगों को धर दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला।

 

मध्यप्रदेश की राज्य साइबर पुलिस जोन उज्जैन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है इस कार्यवाही में 21 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है पकड़े गए लोगों में 17 युवतियों सहित 4 लडके शामिल हैं पकड़े गए सभी लोगों द्वारा खुद को dimond research company कंपनी के नाम पर काम कर रहे थे तभी पकड़े गए सभी लोगों द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती थी जिन्हें पुलिस ने दविस देकर गिरफ्तार किया है इस रैकेट में 17 युवतियों और चार युवक गिरफ्तार हुए हैं, पुलिस ने आरोपियों से 40 मोबाइल, 30 नग सिम कार्ड और भारी संख्या में अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पूरा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से सामने आया है जहां एक कॉल सेंटर जो शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था जिसे शामगढ़ की पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए हैं, आरोप है कि इस लोगों द्वारा एल्गो एप के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी डायमंड रिसर्च कंपनी के नाम पर चलाए जा रहे इस नेटवर्क में कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता था और रोजाना 7% मुनाफा देने का झांसा देकर निवेश कराया जाता था।

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा रूपों की ठगी करने के बाद फर्जी बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाती थी पुलिस अभी पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभी तक इन लोगों ने कितने लोगों के साथ झांसा देकर कितने रुपयों की ठगी की है और ठगी की गई राशि को इन्होंने कहां ठिकाने लगाया है। पुलिस को इस रैकेट के सरगना और अन्य नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश है पुलिस के अनुसार ऐसी घटनाएं साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी को उजागर करती हैं।

 

सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैंसले से, सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले।

सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैंसले से, सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressDistrict MandsaurHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark Madhya Pradesh Shri Mahakaleshwar Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Department of Religious trusts & EndowmentsJansampark minister MPJansampark UjjainMandsaur policeMP governmentMP NEWSMP policeSP MandsaurSP UjjainViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment