- Advertisement -

- Advertisement -

मैहर जिले में भू माफियाओं का ताण्डव गरीब परिवार की जमीन पर बल पूर्वक कर रहे कब्जा।

- Advertisement -

मैहर जिले में भू माफियाओं का ताण्डव गरीब परिवार की जमीन पर बल पूर्वक कर रहे कब्जा।

 

- Advertisement -

जिला मैहर के ग्राम पंचायत जीतनगर मैहर निवासी राजेश पांडे की विवादित जमीन जिस पर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश जारी है उस पर मैहर क्षेत्र के कथित भू माफिया दीपक अग्रवाल अपने रसूख से बल पूर्वक जमीन पर कब्जा दखल लेने का लगातार प्रयास कर रहा है पीड़ित फरियादी ने एसपी कार्यालय में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है कि उनके कब्जे दखल की जमीन जिस पर हाईकोर्ट ने स्थगन दिया है उस पर रोजाना कब्जा करने की नीयत से गुण्डो को ले जाकर काबिज होना चाहते हैं।

फरियादी द्वारा बताया गया कि रात के अंधेरे में गड्ढा खोदकर पथरगडी करने का प्रयास कर रहे थें परिजन और गांव वालों ने जब देखा तो खदेड़ कर भगाया घटना बीते कल की है
उन्होंने कहा कि पूर्व में संजय तिवारी पुलिस वाले ने सभी का मोबाइल जप्त कर लिया था वीडियो डिलीट किया था।

इस विवादित जमीन के मामले में न्यायालय से कोई निर्णय नहीं आया है। हाईकोर्ट में विचाराधीन है और फरियादी के पक्ष में स्थगन आदेश है दबंगों द्वारा हाई कोर्ट की अबमानना करते हुए पीड़ित परिवार को जबरन बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressJansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSSP MaiharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment