- Advertisement -

- Advertisement -

fake policeman : एमपी नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिसकर्मी

- Advertisement -

fake policeman  भोपाल, एमपी नगर पुलिस ने एक नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. वह कोर्ट चौराहे के पास पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पुलिसकर्मी बनकर लोगों के साथ वसूली करता था.

 

- Advertisement -

उसके खिलाफ छतरपुर में इसी प्रकार की शिकायत मिली है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे एमपी नगर पुलिस को सूचना मिली कि कोर्ट चौराहे पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा है और लोगों के साथ वसूली करने का प्रयास कर रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उक्त युवक को हिरासत में लिया तो वह गिड़गिड़ाने लगा.

 

थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसके पास पुलिस की उसके पास पुलिस की अलग-अलग प्रकार की कई वर्दियां हैं. आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर उसके आसपास खड़े होकर फोटो खिंचवा लेता था और बाद में उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करता था. आरोपी का हावभाव पूरी तरह से पुलिस वाला ही रहता था, जिससे कई लोग धोखा खा जाते थे. उसके खिलाफ छतरपुर मेें भी इसी प्रकार से वसूली करने की शिकायतें मिली हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम आनंद सेन निवासी आशोका गार्डन बताया गया है. उसके बाद में पूरी जानकारी निकलवाई जा रही है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

- Advertisement -

BHOPAL NEWSbreaking newsfake policemanfake policeman bhoaplfake policeman bhopal newshidni newspolice bhopal
Comments (0)
Add Comment