भोपाल:मध्य प्रदेश को जल्द ही नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिलने वाला है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस पद की दौड़ में शामिल हैं, जिससे राज्य में अगला पुलिस प्रमुख कौन होगा, इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।प्रदेश के 30 वें डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उन्हें ढाई साल के कार्यकाल के बाद विदाई दी जाएगी। उनके उत्तराधिकारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कई संभावित नाम सामने आ रहे हैं।
डीजीपी पद के प्रबल दावेदार
इस पद के प्रबल दावेदारों में होमगार्ड डीजी अरविंद कुमार और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश मकवाना के नाम सबसे आगे हैं। ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा और प्रतिनियुक्ति पर गए आलोक रंजन, योगेश मुद्गल और पवन श्रीवास्तव भी रेस में शामिल हैं। ये सभी अधिकारी 1988 और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता के आधार पर इनमें से एक को डीजीपी बनाया जाएगा। जबकि अन्य अधिकारियों का नाम रेस में नहीं है, क्योंकि उनका कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है।