- Advertisement -

- Advertisement -

BREAKING NEWS : घर के सामने खड़ी कालेज छात्र की कार चोरी ,वारदात से कुछ घंटे पहले खरीदी थी कार

- Advertisement -

वारदात से कुछ घंटे पहले खरीदी थी कार

- Advertisement -

भोपाल . कोहेफिजा में रहने वाले एक कालेज छात्र के घर के सामने खड़ी कार चोरी हो गई. छात्र ने उसी दिन कार को खरीदा था. आसपास तलाश करने के बाद भी जब कार का कुछ पता नहीं चला तो उसने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश बड़ौदे (21) राजीव नगर लालघाटी में रहते हैं और निजी कालेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं.

बीती 25 नवंबर को उन्होंने छिंदवाड़ा पासिंग एक क्विड कार खरीदी थी. रात करीब ग्यारह बजे जयप्रकाश ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए. करीब तीन घंटे बाद रात दो बजे उन्हें कार स्टार्ट होने की आवाज आई तो वह घर के बाहर निकले. देखा तो उनकी कार कोई चोरी कर ले जा चुका था. दिनभर आसपास के इलाके में तलाश करने के बाद भी जब कार का कुछ पता नहीं चला तो शाम को उन्होंने कोहेफिजा थाने जाकर कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

- Advertisement -

BHOPAL EWSBHOPAL NEWSBhopal today newsBJPBJP MPbreaking newsBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector mauganjCollector rewaelection2023hindi newsMP governmentMP NEWSSP rewavirat newsvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSvirat vasundhra newsViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment