- Advertisement -

- Advertisement -

Maihar news, बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 11000 केवीए करेंट की चपेट में आई नर हाथी की मौत, वन विभाग में हड़कंप।

- Advertisement -

Maihar news, 11000 केवीए बिजली करेंट से हुई नर हाथी की मौत,वन विभाग में हड़कंप।

 

मौके पर पहुंचीं मैहर कलेक्टर, विधायक डॉ राजेन्द्र सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप।

 

मैहर। थाना क्षेत्र रामनगर के मझटोलवा गांव में एक जंगली नर हाथी की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत होने की खबर प्राप्त हुई है बताया जाता है कि जंगली हाथियों के झुंड से बिछडा एक हाथी शहडोल जिले के बाणसागर क्षेत्र बुढ़वा भाग के सुडाव गांव में भौतिक स्थिति का नजारा लोगों ने देखा था। शाम ढलते समय हाथी का सोन नदी के किनारे विचरण की स्थिति बताई जा गई थी मैहर जिले के रामनगर विकास खण्ड के हरियरी गांव में जंगली हाथियों के पहुंचने पर ग्रामीण जनों द्वारा वन विभाग को इसकी जानकारी जिगना रेंज के अधिकारी कर्मचारी को दी गई थी। रात्रि के द्वितीय या तृतिया पहर पर जंगली नर हाथी के मझटोलवा गांव में करेंट से फसने पर मृत्यु हो गई।

मध्यप्रदेश में लगातार वन प्राणी हाथियों की मृत्यु हो रही इससे पूर्व 11 हाथियों के मरने की जानकारी उमरिया जिले के पनपथा रेंज पर रही। बताना चाहेगे की हरियाली गांव में ही बर्षो पूर्व बाघ ने भी संजय टाइगर रिजर्व से दस्तक दी थी।

- Advertisement -

उक्त घटना यह सिद्ध करती है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते हैं वन्य प्राणी के मौत हुई है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि 11000 केवीए विद्युत लाइन का मेंटीनेंस न होने के कारण जगह जगह बिजली के पोल झुके हुए हैं और तारे जमीन छू रही है । शिकायत किए जाने के बावजूद भी बिजली विभाग के निद्रा नहीं टूटी और अंततः यह बहुत बड़ी घटना सामने आ गई ।

क्या बोले अमरपाटन विधायक।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की जगह-जगह पर बिजली की लाइन क्षति ग्रस्त हालत में पड़ी हुई है ।ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को सूचित किए जाने के बाद में किसी तरह का सुधार कर नहीं किया गया। यही कारण है कि अब जान माल से हाथ धोने की नौबत सामने आ रही है ।बिजली विभाग नींद से जागा होता तो शायद यह घटना घटित न होती ।वहीं वन विभाग के आला अफसरो पर भी वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति घोर लापरवाही बरतने का का आरोप लगाया है। श्री सिंह ने कहा यही बीजेपी का सुशासन है हाल ही में बांधवगढ़ में 11 हाथियों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था और पुनः हाथी की मौत की घटना सामने आ गई। इससे यह साबित होता है कि वन विभाग वन्य प्राणियों के रख रखाव के प्रति संवेदनशील नही है।उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि ऐसा ही सुशासन बना रहेगा तो वन्य प्राणियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जायेगी।

समाचार संकलन मैहर जिला ब्यूरो डॉ राजकुमार गौतम द्वारा किया गया है जनहित और लोकहित की खबरें विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क सूत्र 9826548444 पर संपर्क करें।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressDistrict maiharHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment