अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से गई श्रमिक की जान 12 घंटे से मशीन में फंसी है श्रमिक की लाश।
अल्ट्राटेक कंपनी के पैकिंग प्लांट में हुआ बड़ा हादसा कन्वेयर बेल्ट में फंसने से 25 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत मौके पर नहीं पहुंचे कंपनी प्रबंधन के लोग।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले में अल्ट्राटेक कंपनी बेला सीमेंट प्लांट में आज बड़ी दुर्घटना घटित हुई पैकिंग प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है कन्वेयर बेल्ट में फंसने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है जानकारी के मुताबिक़ रीवा और सतना जिले के वार्डर बेला में स्थित अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी में श्रमिक इंडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार रवि शर्मा के अंडर में कार्य करने वाले ग्राम भोलगढ निवासी रमेश यादव उम्र 25 वर्ष पिता दशरथ यादव की आज सुबह कन्वेयर बेल्ट में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई है यह पूरी घटना पैकिंग प्लांट स्थल की है जहां अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की तानाशाही रवैया के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है, ठेकेदार रवि शर्मा के द्वारा जबरन चार लोगों की जगह एक व्यक्ति रखकर कार्य कराया जाता है, पांच मजदूरों की जगह एक मजदूर से कम कर मुनाफाखोरी की जा रही है इसी का नतीजा है कि आज एक युवक कंपनी के मुनाफाखोरी की भेंट चढ़ गया।
बुझ गया घर का चिराग
ग्राम भोलगढ़ निवासी 25 वर्षीय रमेश यादव घर में इकलौता कमाने वाला था उसके पिता आंख से अंधे हैं और बीते वर्ष ही रमेश यादव का विवाह हुआ था इस समय पत्नी पेट से है गरीब परिवार का भरण पोषण करने वाला घर का चिराग बुझ गया परिवार के सभी लोग बेसहारा हो गए हैं इस घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है अंधे पिता की आंखों से आंसू टपक रहे हैं तो पत्नी अचेत होकर पड़ी है लोगों का कहना है की कंपनी के रुपए कमाने की भूख ने एक युवक की जान ले ली यह घटना कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से ही हुई है डबल शिफ्ट में कर्मचारियों से ड्यूटी कराया जाता है जहां चार कर्मचारियों को होना चाहिए वहां एक कर्मचारी कार्य करता है जिस जगह घटना हुई है अगर वहां एक और कर्मचारी मौजूद होता तो मशीन को बंद कर देता और रमेश यादव की जान बच जाती लेकिन कंपनी के मुनाफाखोरी की भेंट चढ़ गया गरीब परिवार के घर का चिराग।
कंपनी और ठेकेदार की लापरवाही।
यह पूरी घटना अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के पैकिंग प्लांट स्थल की है जहां कन्वेयर बेल्ट में श्रमिक रमेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भोलगढ़ की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के कर्मचारी किसी को कानों कान भनक तक नहीं होने दी और शव को कन्वेयर बेल्ट से निकालकर एंबुलेंस से रीवा ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी प्लांट परिसर में काम कर रहे,अन्य श्रमिकों ने देखा तो शव को ले जाने से मना कर दिया तब जाकर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का प्रबंधन शव को अस्पताल नहीं ले जा पाया, यहां पर बड़ी लापरवाही कंपनी प्रबंधन एवं इंडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार रवि शर्मा की देखने को मिली है, जो कि परिजनों को सूचना तक नहीं दी गई बल्कि कंपनी प्रबंधन के गेट पर ताला लगवा दिया गया जिससे कोई कम्पनी के अंदर प्रवेश ना कर सके वही श्रमिकों के द्वारा ही परिजनों को सूचना दी गई तब जाकर मौके पर परिजन पहुंचे और कंपनी प्रबंधन के गेट से जबरन ताला खुलवा कर घटनास्थल पहुंचे वही मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम शांत कराने में जुटे है वही परिजनो ने दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने और मुवावजे में एक करोड रुपए कि राशि की मांग पर अड़े है।
डटे है श्रमिक और राजनीतिक दलों के नेता।
घटनास्थल पर अभी मृतक की लाश मशीन में फंसी हुई है 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कंपनी प्रबंधन मौके पर नहीं पहुंचा गरीब श्रमिक परिवार को न्याय दिलाने क्षेत्र के राजनीतिक दलों की नेता सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में कर्मचारी यूनियन के नेता मौके पर डटे हुए हैं उनका कहना है कि जब तक गरीब परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक यही डटे रहेंगे समाचार लिखे जाने तक अल्ट्राटेक कंपनी के प्रबन्धन और मौके पर मौजूद श्रमिक नेताओं राजनीतिक दलों के नेता समाजसेवियों के बीच बातचीत चल रही है अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है पीड़ित परिजन एक करोड रुपए मुआवजा राशि एक नौकरी और विधवा को पेंशन दिए जाने के साथ ही दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े हैं तो वहीं कंपनी प्रबंधन की तरफ से 20 लाख मुआवजा दिए जाने की बात कही जा रही है जिसको लोगों ने स्वीकार नहीं किया और मौके पर सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक कंपनी गरीब परिवार के साथ न्याय नहीं करेगी तब तक धरना जारी रहेगा।