- Advertisement -

- Advertisement -

प्रधानमंत्री की हवा निकाल देंगे शिवराज सिंह चौहान : आप नेता ने किया दावा।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री की हवा निकाल देंगे शिवराज सिंह चौहान : आप नेता ने किया दावा।

 

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा की है कि सितंबर माह का बिजली बिल 0.00 आएगा इस घोषणा के बाद आन्दोलनकारी विजय मिश्रा रीवा ने कहा कि समस्त जनता के साथ साथ लाड़ली बहना भी समझ रहीं हैं कि यह घोषणा चुनावी लाली पाप है। आप नेता विजय मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2021 से बिजली सप्लाई कंपनी का ठेका अडानी ग्रुप को मिला है तभी से लूट जारी है। मुख्यमंत्री को फरवरी 2022 में लिखित में सूचना दी गई थी। उसके बाद 07 दिसंबर 2022 से बिजली आन्दोलन शुरू है लेकिन मुख्यमंत्री जी लूट करने वाले दोषी विधुत कर्मचारियों पर एफआईआर किए जाने का आदेश नहीं दे सके जिससे लाड़ली बहनों को विद्युत विभाग की लूट से स्थाई राहत मिलती। विदित हो कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में विद्युत विभाग की लूट के विरोध में, दोषी विद्युत अधिकारियों पर एफ आई आर की मांग लेकर आप जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा एडवोकेट का अनशन जारी है । विजय मिश्रा द्वारा इस आन्दोलन के पहले भी सैकड़ों धरना प्रदर्शन, आन्दोलन एवं लम्बी पदयात्राएं की जा चुकी हैं। आन्दोलन के 267 वें दिन गुरुवार को विजय मिश्रा एडवोकेट के समर्थन में समाजसेवी विष्णुकांत विश्वकर्मा, एड.धर्मेंद्र सोनी,प्रथम अमिलीय, मलिक अमिलीय,राजेश द्विवेदी,आबिद खान, एड.शिवकुमार तिवारी,ओंकार कुशवाहा, एड.नरेंद्र पटेल,प्रकाश श्रीवास्तव, पी वासुदेवन,प्रसन्न पटेल,आदि लोग

धरना स्थल में उपस्थित हुए lयह धरना आम जन की आवाज बन चुका है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा की है कि सितंबर माह का बिजली बिल 0.00 आएगा इस घोषणा के बाद आन्दोलनकारी विजय मिश्रा रीवा ने कहा कि समस्त जनता के साथ साथ लाड़ली बहना भी समझ रहीं हैं कि यह घोषणा चुनावी लाली पाप है। आप नेता विजय मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2021 से बिजली सप्लाई कंपनी का ठेका अडानी ग्रुप को मिला है तभी से लूट जारी है। मुख्यमंत्री को फरवरी 2022 में लिखित में सूचना दी गई थी। उसके बाद 07 दिसंबर 2022 से बिजली आन्दोलन शुरू है लेकिन मुख्यमंत्री जी लूट करने वाले दोषी विधुत कर्मचारियों पर एफआईआर किए जाने का आदेश नहीं दे सके जिससे लाड़ली बहनों को विद्युत विभाग की लूट से स्थाई राहत मिलती। विदित हो कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में विद्युत विभाग की लूट के विरोध में, दोषी विद्युत अधिकारियों पर एफ आई आर की मांग लेकर आप जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा एडवोकेट का अनशन जारी है । विजय मिश्रा द्वारा इस आन्दोलन के पहले भी सैकड़ों धरना प्रदर्शन, आन्दोलन एवं लम्बी पदयात्राएं की जा चुकी हैं। आन्दोलन के 267 वें दिन गुरुवार को विजय मिश्रा एडवोकेट के समर्थन में समाजसेवी विष्णुकांत विश्वकर्मा, एड.धर्मेंद्र सोनी,प्रथम अमिलीय, मलिक अमिलीय,राजेश द्विवेदी,आबिद खान, एड.शिवकुमार तिवारी,ओंकार कुशवाहा, एड.नरेंद्र पटेल,प्रकाश श्रीवास्तव, पी वासुदेवन,प्रसन्न पटेल,आदि लोग
धरना स्थल में उपस्थित हुए lयह धरना आम जन की आवाज बन चुका है।

- Advertisement -

BJPChief Minister Shivraj Singh Chouhanelection2023MP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment