सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने 6 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बहु प्रतीक्षित विकास कार्यों का किया भूमिपूजन।
रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हटहा में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने लगभग 6 करोड़ रुपए के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है जिसमें लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से सिगमा टोला से हटहा सेमरिया मार्ग में कुरवाई नदी पर पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य तथा लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत द्वारा हटहा से बेलहाई तक 2 किलोमीटर मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।
इस दौरान कार्यक्रम उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केपी त्रिपाठी ने कहा कि आज जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है वो दोनों ही कार्य बहुप्रतीक्षित थे क्योंकि पहले के जनप्रतिनिधियों ने इस तरह के जनहितैषी कामों की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया जबकि मेरे संज्ञान में आते ही मैंने सेमरिया का बेटा होने के नाते यहां के निवासियों की कठिनाइयों को बेहतर ढंग से समझा है और भूमिपूजन होने वाले दोनों कार्यों की जरूरत को नजदीक से महसूस किया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गांव गांव को आपस में पक्की सड़क के साथ जोड़ने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आज 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया है और गांवों को आपस में जोड़ने के साथ ही गांव की शहरी क्षेत्रों से दूरी को कम करने के लिए आज 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल का भी भूमिपूजन किया गया है। केपी त्रिपाठी ने कहा कि नदी पर एक पुल न होने की वजह से आज तक यहां आसपास के लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था।
केपी त्रिपाठी ने बताया कि इस पुल का निर्माण हो जाने से ग्राम हटहा, सिगमा टोला (सेमरिया), मझियार, हर्रई, दुबहा, कंदौहा, लल्लेह, खपटिहा, थनवरिया इत्यादि ग्रामों के लगभग 15 हजार से भी अधिक ग्रामवासियों को अब चाहे बरसात का समय हो या सर्दी का पूरे वर्षभर चिकित्सा, व्यापार, उच्च शिक्षा, न्यायालय, कृषि, रोजगार आदि हेतु आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी साथ ही साथ मुख्य स्थलों से दूरी कम हो जाने के कारण ग्रामवासियों को समय के साथ साथ आर्थिक बचत भी हो सकेगी। उक्त मार्ग में पुल न होने के कारण अभी आस पास के ग्रामों का आवागमन वर्षाकाल में पूर्णतया बाधित हो जाता है जिस कारण से अपने नजदीक के ही गांव में जाने के लिए लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता है लेकिन इस पुल का निर्माण हो जाने पर ग्रामवासियों को होने वाली इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा और उनका जीवन स्तर सरल हो जाएगा।
केपी त्रिपाठी ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में तैयारी बैठक कर आगामी 5 अक्टूबर को सेमरिया के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र की जीवनदायिनी योजना सेमरिया माइक्रो इरिगेशन का हरदुआ चौराहे पर भूमिपूजन कार्यक्रम तथा बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित गौशालाओं, गोबर गैस संयंत्र, अतिथि विश्राम गृह, यज्ञशाला सहित हमारी आस्था के केंद्र बसामन मामा दर्शन स्थल के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण कार्य और बीड़ा सेमरिया मुख्य मार्ग से दर्शनस्थल तक निर्मित शानदार चौड़ी सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने के संदर्भ में भाजपा पदाधिकारियों, स्थानीय गणमान्य नागरिकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयराम अग्निहोत्री, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी, नगर परिषद् सेमरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा, जनपद पंचायत सिरमौर कृषि समिति के सभापति शांतिनारायण पाण्डेय, सिरमौर एसडीएम भारती मरावी, एसडीओपी उमेश प्रजापति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ आरके सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरपी सिंह, थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुधीर शुक्ला, सेतु विभाग के उपयंत्र राकेश चतुर्वेदी, संविदाकार उमेश मिश्रा, वन विभाग के अधिकारी, शक्ति केंद्र कुम्हरा जुड़वानी के संयोजक धनुषधारी त्रिपाठी, सहसंयोजक प्रभुदयाल त्रिपाठी, शक्ति केंद्र बुसौल के संयोजक अमित द्विवेदी, सेमरिया के संयोजक चक्रवर्ती मिश्रा, बूथ अध्यक्ष मनकामना अग्निहोत्री, राजेश्वर अग्निहोत्री, अशोक द्विवेदी, सार्जन शर्मा, समयलाल पाण्डेय, अरुण तिवारी, जगतनिवास सिंह, रामायण सिंह, रामचरण दाहिया, कमलेश सिंह बेलहाई, प्रमोद मिश्रा, लक्ष्मीकांत तिवारी, परमानंद त्रिपाठी, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, भागवत त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत गौतम, विष्णु तिवारी, गोविंद त्रिपाठी, राजवली सिंह, ग्राम पंचायत सचिव सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।