सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने किया 4.70 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण।
रीवा जिले के सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत मनकहरी, बरौं तथा चचाई में विभिन्न विकास कार्यों के लगभग 4 करोड़ 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक के पी त्रिपाठी ने जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पर प्रकाश डाला औरत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के अपने संकल्प को व्यक्त किया साथ ही कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र को समृद्धशाली तथा वैभवशाली बनाने के लिए 1631 करोड़ रुपए के बड़े कार्य कराए गए हैं और गांव गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में केपी त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत चचाई में लगभग 2.05 करोड़ रुपए के विकास कार्यों में से 1 करोड़ रुपए की लागत द्वारा निर्मित शासकीय हाई स्कूल के भवन, 20 लाख रुपए की लागत द्वारा चचाई जलप्रपात सौंदर्यीकरण कार्य, आदिवासी बस्ती में 7.59 लाख रुपए से निर्मित नाली, कुइयां टोला में निर्मित पुलिया, नवनिर्मित गौशाला, हरिजन बस्ती में चबूतरा निर्माण, पैकिनिया चिरैया टोला में निर्मित नाली, कुइयां टोला में 5.10 लाख रुपए से निर्मित नाली का लोकार्पण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चचाई में 21.85 लाख रुपए से बाउंड्रीवॉल निर्माण व पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, आदिवासी बस्ती में नाली निर्माण, कुइयां टोला में 2.5 लाख रुपए से नाली निर्माण, आदिवासी बस्ती में 2 लाख रुपए से नाली निर्माण का भूमिपूजन ग्राम मनकहरी में 1.15 करोड़ रुपए के विकास कार्यों में से मनकहरी में 43.24 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, इटहा में 43.24 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, ग्राम पंचायत मनकहरी में 1.16 करोड़ में से छुलछुलिया घाट 6.8 लाख रुपए की लागत से रपटा निर्माण, भेडौरा नाला के घौघटा घाट पर 13.15 लाख रुपए की लागत से रपटा निर्माण, श्मशान घाट के पास 5.76 लाख रुपए की लागत से भेडौरा नाला में चेक डैम निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा विधायक निधि द्वारा 3 लाख रुपए से निर्मित इटहा से बगदरा पहुंच मार्ग का लोकार्पण, ग्राम पंचायत बरौं में लगभग 1.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों में से लगभग 37 लाख रुपए द्वारा एंगुआ से बरौं पहुंच मार्ग के डामरीकरण का कार्य, 38 लाख रुपए द्वारा चंद्रपुर से बरौं पहुंच मार्ग के डामरीकरण कार्य, ग्राम पंचायत बरौं में डॉ० हरीश पटेल के घर से बीरेंद्र सोंधिया के घर की ओर 9.90 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण, 1.06 लाख रुपए की लागत से कछिहाई करहिया चबूतरा निर्माण, खैरा नाला में 14.47 लाख रुपए की लागत से भूमि कटाव रोधी दीवाल का निर्माण, खदरा नाला से जीतेंद्र के घर की ओर 7.65 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, बैकुंठपुर मुख्य मार्ग से राजीव सिंह के घर की ओर 7.65 लाख रुपए की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क, राजेश प्रताप सिंह के घर से पुष्पेंद्र सिंह के घर तक 7.65 लाख रुपए से निर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण तथा शिवचरण तिवारी के खेत के पास 1.54 लाख रुपए से पुलिया निर्माण, विशेषर प्रसाद तिवारी के खेत के पास 1.54 लाख रुपए से पुलिया निर्माण, सौखीलाल कुशवाहा के घर के सामने 1.54 लाख रुपए से पुलिया निर्माण, हरिहर यादव के घर के बगल में 1.54 लाख रुपए से पुलिया निर्माण, पंचायत भवन में 1.28 लाख रुपए से अतिरिक्त मरम्मत कार्य, प्राथमिक शाला चौका टोला में 41 हजार रुपए से मरम्मत कार्य, करुणानिधान के घर से मुकेश शर्मा के घर की ओर 6.05 लाख रुपए से पीसीसी सड़क निर्माण, अनुज प्रताप के घर से इंद्रजीत त्रिपाठी के घर की ओर 3 लाख रुपए से पीसीसी सड़क निर्माण, बरहाई टोला में जगदीश साकेत के घर के पास 5.07 लाख रुपए के विकास कार्य, शिवचरण पटेल के घर से नहर की ओर 1.06 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण, मुन्नू यादव के दुकान से नहर की ओर 2.76 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है।