- Advertisement -

- Advertisement -

हीरे की नीलामी के पहले दिन 29 हीरे 1 करोड़ 18 लाख रुपये में बिके

- Advertisement -

हीरे की नीलामी के पहले दिन 29 हीरे 1 करोड़ 18 लाख रुपये में बिके

 

- Advertisement -

पन्ना, अपने बेशकीमती हीरों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी आज यहां कलेक्टोरेट सभागार में भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। इस नीलामी में पन्ना सहित सूरत और गुजरात से बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। तीन दिवसीय इस नीलामी के पहले दिन 52.99 कैरेट वजन के 29 हीरे 1 करोड़ 18 लाख 2 हजार 780 रुपये में बिके.

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पहले दिन हुई हीरों की नीलामी में 21 ट्रे के माध्यम से 93 कैरेट 27 सेंट वजन के 50 हीरे रखे गए, जिनमें 19 कैरेट 22 सेंट का एक बड़ा रत्न गुणवत्ता वाला हीरा भी शामिल है। आज की नीलामी में यह हीरा व्यापारियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. नीलामी में 19 कैरेट 22 सेंट हीरे की सबसे ऊंची बोली 4 लाख 88 हजार रुपये प्रति कैरेट लगी. यह हीरा 93 लाख 79 हजार 360 रुपये में बिका. श्री पटेल ने बताया कि 300 कैरेट वजन के 127 हीरों की नीलामी की जायेगी, जिनकी कीमत 4 करोड़ 16 लाख 90 हजार 291 रुपये आंकी गयी है. अगले तीन दिनों तक चलने वाली इस हीरे की नीलामी को लेकर व्यापारी काफी उत्साहित हैं.

- Advertisement -

breaking newsMP NEWSMP TODAY NEWSPANNA NEWSPANNA TODAY NEWStaja news
Comments (0)
Add Comment