- Advertisement -

- Advertisement -

गलत काम पर बुलडोजर के नीचे होंगे ठेकेदार 4 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट 

- Advertisement -

गलत काम पर बुलडोजर के नीचे होंगे ठेकेदार 4 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट

 

 

 

 

 

 

 

संसद में गडकरी का जवाब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 4 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट

- Advertisement -

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम हाईवे निर्माण की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं करेंगे। दुनिया में सबसे कम समय में एक लाख करोड़ रुपए से निर्मित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में कुछ खामियां मिली है। इसके लिए 4 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जा रहा है। इस साल सब देखेंगे कि ठेकेदार कैसे ब्लैक लिस्टेड होंगे? उन्हें ठोक-पीटकर ठीक कर देंगे। गडकरी ने कहा, मैं सार्वजनिक सभा में कह चुका हूं, जो ठेकेदार सही काम नहीं करेगा, उसे बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान के आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया। कहा, एक्सप्रेस-वे की खामियों के कारण 150 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं।

 

 

 

 

 

गडकरी ने कहा कि अमरीका व यूरोप में एक्सप्रेसवे बनाने वाली स्टोन मेस्टिक एस्फाल्ट (एसएमए) तकनीक से एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है। इसकी दस साल की गारंटी है। कुछ खामियों की जानकारी मिलने पर आइआइटी खडगपुर और आइआइटी गांधीनगर से जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में टायरों से एसएमए लेयर के दबने की बात सामने आई। इसको ठीक करने का काम तीन महीने में पूरा होगा। चार ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा और जिमेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। गडकरी ने कहा कि उन्हें एक्सप्रेसवे की कमी के कारण लोगों की मौत की जानकारी नहीं है, लेकिन यह सच्चाई है कि देश में 5 लाख हादसों में करीब 1 लाख 68 हजार लोगों की मौत हुई है। सरकार ने दुर्घटना स्थलों पर सुधार के लिए 40,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है।

 

 

 

 

 

 

नहीं दिखेंगे टोल नाके अगले सत्र से पहले
नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक हम ला रहे हैं। अगले संसद सत्र से पहले हाईवे पर कोई टोल नाका नहीं रहेगा। किसी वाहन को कहीं नहीं रुकना पड़ेगा। जितना चलेंगे, उतने का ही टोल लगेगा। पूरा टोल नहीं देना पड़ेगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPCentre cabinet minister Nitin GadkariHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment