Bhopal news:सचिवालय की सलाह जवाब लीक होने पर विधायक होंगे जिम्मेदार!
विधानसभा की स्थगित बैठकों का मिलेगा लिखित जवाब, उजागर करने की मनाही
भोपाल. पिछले विधानसभा सत्र की बैठकें समय के पहले स्थगित होने के कारण विधायकों को उनके उत्तर न मिलने की शिकायत नहीं रही। विधानसभा सचिवालय ने इन सभी सवालों के जवाब विधायकों को भेज दिए हैं। साथ ही विधायकों को सलाह दी है कि वे इनके जवाब उजागर न करें। यह जवाब सिर्फ उनकी जानकारी के लिए हैं, वे इनके तथ्यों का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही पत्र के माध्यम से उन्हें बताया गया है कि भेजे गए जवाब अभी सदन का हिस्सा नहीं बने हैं। 16 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में इनहें पटल पर रखा जाएगा। नौ बैठकों के लिए विधायकों ने जो सवाल पूछे थे, उनके जवाब सदन में पेश नहीं हो सके और न ही चर्चा हो सकी। विधानसभा सचिवालय ने इन सभी सवालों के लिखित जवाब विधायकों को भेज दिए हैं।
सीएस ने सत्र की तैयारी पर की चर्चा
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने गुरुवार शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर एसीएस, पीएस और सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें कहा कि सत्र के दौरान अवकाश पर जाने से बचे। जुड़े प्रश्नों के उत्तर समय से भिजवाने की व्यवस्था करें। किसी भी काम में देरी न हो।